Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

बंजारिया ग्राम पंचायत में निर्मित मनरेगा खेल मैदान एवं पार्क का प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण

बंजारिया ग्राम पंचायत में निर्मित मनरेगा खेल मैदान एवं पार्क का प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण

सूरज कुमार तिवारी

संवाददाता बहराइच

बहराइच 09 जनवरी 2026 दिन शुक्रवार। प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद तथा उपभोक्ता मामले रणवीर प्रसाद ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र व उपायुक्त मनरेगा रवि शंकर पाण्डेय के साथ विकास खण्ड बलहा अन्तर्गत बंजरिया में निर्मित मनरेगा खेल मैदान एवं पार्क का निरीक्षण किया गया। बीडीओ बलहा सुश्री अपर्णा द्वारा बताया गया कि खेल मैदान एवं पार्क में बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, ट्रैकिंग पथ वे, योग स्थल, बालक एवं बालिकाओं हेतु अलग-अलग शौचालय, बैठने के लिए बेंच, ओपन जिम के सभी उपकरण के साथ मैदान में सुंदर बैठक की व्यवस्था की गई है। पार्क के चारों तरफ हरे पेड़ लगाए गए जिससे पार्क की सुंदरता बढ़ रही है, चारों तरफ की दीवार में अच्छी पेंटिंग कराई गई है। पार्क में नियमित रूप से महिलाएं एवं बच्चे आ कर टहलते है और खेलो में प्रतिभाग करते है।

प्रमुख सचिव द्वारा पार्क की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस पार्क को मॉडल खेल मैदान/पार्क मानते हुए ऐसे ही अन्य खेल मैदान विकास खंड की ग्राम पंचायतों में निर्मित कराये जायें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कैमरा लगाने एवं बैडमिंटन कोर्ट में सिंथेटिक मैट लगवाने हेतु निर्देशित किया। प्रमुख सचिव एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पार्क में खेल रहे बच्चों को बिस्किट एवं टाफी वितरण कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया एवं खेल को जीवन का अंग बनने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, ग्राम प्रधान तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।

इससे पूर्व प्रमुख सचिव श्री प्रसाद ने भरथापुर के विस्थापित परिवारों के लिए ग्राम पंचायत सेमरहा में चिन्हित स्थल, सेमरहना में निर्मित अन्नपूर्ण भवन व गौशाला, परवानी गौढ़ी में स्थापित टी.एल.आर. प्लान्ट तथा तहसील नानपारा अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये गये सड़क के चौड़ीकरण कार्य का जायज़ा लिया। सेमरहना में विस्थापित परिवारों के लिए चिन्हित स्थान के निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने एसडीएम मिहींपुरवा राम दयाल, तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार व बीडीओ मिहींपुरवा विनोद यादव को निर्देश दिया कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार ऐसे बन्दोबस्त सुनिश्चित किये जायें कि विस्थापित परिवारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सेमरहना गौशाला के निरीक्षण के दौरान ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं पर प्रमुख सचिव श्री प्रसाद संतोष व्यक्त करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार उपाध्याय को निर्देश दिया कि कुछ अतिरिक्त स्थानों पर अलाव जलवा दिये जायें। यहा पर स्थापित 05 किलोवाट के गोबर गैस प्लान्ट के क्रियाशील होने तथा उससे उत्पादित ऊर्जा के माध्यम से चारा कटिंग मशीन व अन्य उपकरण संचालित होने पर प्रमुख सचिव ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि बड़ीे उम्र के नर पशुओं का बधियाकरण करा दिया जाये ताकि पशुओं के बीच संघर्ष में छोटे पशु घायल न होने पायें। गौशाला के निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने सीडीओ के साथ 14 केयर टेकरों को कम्बल का वितरण भी किया। उल्लेखनीय है जनपद के 02 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के प्रथम दिन देर शाम प्रमुख सचिव ने विकास ाण्ड तेजवापुर के उ.प्रा.वि. बेड़नापुर परिसर में रू. 17.43 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन मुख्यमंत्री कम्पोज़िट विद्यालय (प्री-प्राइमरी से कक्षा 12) का भी निरीक्षण किया।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Author Photo

सूरज तिवारी

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text