Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

मोबाइल की दुकान से 35,00 रूपये का चाईनीज मांझा किया जप्त, बेचने वाले युवक पर की गई कार्यवाही

देहात पुलिस की कार्यवाही प्रतिबंधित चाईनीज मांझा का विक्रय करते खजरी में

मोबाइल की दुकान से 35,00 रूपये का चाईनीज मांझा किया जप्त बेचने वाले युवक पर की गई कार्यवाही

अतुल्य भारत चेतना (शुभम सहारे)

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संपूर्ण प्रदेश में चाईनीज मांझा का विक्रय करने वाले लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के आदेश जारी किये गए हैं जो इस संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय छिन्दवाडा श्री अजय पाण्डे एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशीष खरे के निर्देशन में चाईनीज मांझा बेचने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को ऐसे स्थानों को चिन्हित कर जहां चोरी छिपे प्रतिबंधित चाईनीज मांझा का विक्रय किया जा रहा है ऐसे लोगों के विरूद्ध विशेष टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था जो आदेश के पालन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय राणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक गोविन्द सिंह राजपूत द्वारा पुलिस टीम गठित कर आज दिनांक 11/01/2026 को खजरी क्षेत्र में एक मोबाईल दुकान में बिक रहे प्रतिबंधित चाईनीज मांझा रखे होने की सूचना मिलने पर तत्काल उक्त दुकान में दविश देकर घातक प्रतिबंधित चाईनीज मांझा के छः बिंडल जप्त किये गए हैं, जप्त चाईनीज मांझा की कीमत करीबन 35,00 रूपये आंकी गई है। साथ ही विक्रय करने वाले आरोपी यश बोंडे पिता रमेश बोंडे उम्र 20 वर्ष निवासी शिक्षक कालोनी खजरी के विरूद्ध धारा 223 (A) BNS का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

जप्तशुदा मशरुकाः छः विंडल चाईनीज मांझा कीमति करीबन 35,00 रूपये।

महत्वपूर्ण भूमिकाः- निरी. गोविन्द सिंह राजपूत, उनि. हर्ष नागले, सउनि संदीप सिंह राजपूत, आर.275 सूरज सिंह चौहान, आर. 148 शेरसिंह बघेल, आर. 836 उमेश उइके, आर. 779 सौरभ सिंह बघेल, की मुख्य भूमिका रही है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text