Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

अध्यक्ष व महासचिव समेत विभिन्न पदों के लिए दाखिल हुए 22 नामांकन

अतुल्य भारत चेतना (संवाददाता- मेहरबान अली कैरानवी)

कैराना। जिला बार एसोसिएशन कैराना के निर्वाचन हेतु चल रही प्रक्रिया के अंतिम दिन अध्यक्ष व महासचिव समेत विभिन्न पदों के लिए कुल 22 नामांकन-पत्र दाखिल किए गए हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त सत्यवीर सिंह शर्मा व आयुक्तगण ब्रह्मपाल सिंह चौहान, ब्रह्मसिंह, चौधरी रियासत अली, ओमप्रकाश चौहान व शगुन मित्तल ने बताया कि जनपद बार एसोसिएशन कैराना की वर्ष-2026 की नई कार्यकारिणी के निर्वाचन हेतु विगत गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गुरुवार व शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर दो बजे तक नामांकन-पत्रों की बिक्री एवं दाखिल किए जाने का कार्य हुआ। अध्यक्ष पद हेतु अवनीश कुमार, ईशपाल सिंह व शैलेन्द्र कुमार ने अपने-अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं। वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जयपाल व सतपाल सिंह, महासचिव पद पर अफसर अली, शहजाद अहमद व सरवेज जंग, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जयदीप चौहान व महेश, कोषाध्यक्ष पद पर अखलाक, प्रदीप कुमार शर्मा व राकेश प्रजापति, सह-सचिव प्रशासनिक पद पर जानशेर अली व राहुल सिंह, सह-सचिव पुस्तकालय पर अदनान, फरमान अली व विशाल शर्मा ने अपने-अपने नामांकन पत्र जमा किए है। इसके अलावा, वरिष्ठ सदस्यगण पद हेतु हेमराज गुप्ता, खड़क सिंह चौहान, पंकज देवी, मौहम्मद आरिफ, महेंद्र सिंह, नसीम अहमद, सदारत अली, विकास कुमार व विनय शर्मा तथा कनिष्ठ सदस्य पद के लिए आकाश भारद्वाज, अमीर हैदर, अमरीश कुमार राणा, दुष्यंत भार्गव, गौरव चौहान, कृष्णा गोत्रा, खालिद अली, महताब, राहुल, सचिन चौहान व तहसीम अहमद ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं। चुनाव आयुक्तगण ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन-पत्रों की बिक्री एवं दाखिल करने का अंतिम दिन था। सोमवार को प्रातः11 बजे से दोपहर एक बजे तक नामांकन पत्रों की जांच व आपत्तियां के निस्तारण का कार्य किया जाएगा। 16 जनवरी को मतदान एवं परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text