अतुल्य भारत चेतना (भूपेन्द्र रायकवार)
झांसी। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत दिनांक 06 जनवरी 2026 को आलेख्य प्रकाशन किया गया था।
इसे भी पढ़ें (Read Also): सीएम ने दो दिवसीय नैनीताल दौरे पर शीतकालीन यात्रा व नववर्ष व्यवस्थाओं की समीक्षा की
इस क्रम में आज दिनांक 11 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक जनपद झांसी के समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) अपनी-अपनी ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहे और आलेख्य मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने विभिन्न मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण किया और बीएलओ द्वारा मतदाता सूची पढ़कर सुनाए जाने की प्रक्रिया को सत्यापित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त मात्रा में फॉर्म-6 (नए नाम जुड़वाने हेतु), फॉर्म-7 (नाम हटवाने हेतु) तथा फॉर्म-8 (संशोधन हेतु) उपलब्ध रहें।
प्रमुख निरीक्षण स्थल एवं प्राप्तियां
- 223-झांसी नगर विधानसभा क्षेत्र
- मतदेय स्थल संख्या 89 से 94 (बुंदेलखण्ड डिग्री कॉलेज, झांसी)
- बीएलओ द्वारा फॉर्म-6 (घोषणापत्र सहित) – 45 प्राप्त
- फॉर्म-8 (घोषणापत्र सहित) – 17 प्राप्त
- मतदेय स्थल संख्या 89 से 94 (बुंदेलखण्ड डिग्री कॉलेज, झांसी)
- 223-झांसी नगर विधानसभा क्षेत्र
- मतदेय स्थल संख्या 292 से 300 (नेशनल हाफिज सिद्दीकी, झांसी)
- बीएलओ द्वारा फॉर्म-6 (घोषणापत्र सहित) – 52 प्राप्त
- फॉर्म-8 (घोषणापत्र सहित) – 23 प्राप्त
- मतदेय स्थल संख्या 292 से 300 (नेशनल हाफिज सिद्दीकी, झांसी)
बीएलओ ने मतदाता सूची में खराब फोटो, डबल नाम, तथा अन्य त्रुटियों को चिन्हित किया और युवा एवं अर्ह मतदाताओं से फॉर्म-6 एवं फॉर्म-8 भरवाकर प्राप्त किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश एवं अपील
श्री मृदुल चौधरी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रबुद्धजनों एवं मतदाताओं से अपील करते हुए कहा: “कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे। ऐसे सभी योग्य मतदाताओं को प्रेरित करें कि वे घोषणापत्र के साथ फॉर्म-6 भरकर बीएलओ को सौंपें ताकि उन्हें निर्वाचक नामावली में शामिल किया जा सके।” उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों के फॉर्म प्राप्त करने का विशेष प्रयास किया जाए।
उपस्थित प्रमुख व्यक्ति
निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे:
- उप जिला निर्वाचन अधिकारी / अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) शिव प्रताप शुक्ल
- प्रधानाचार्य, नेशनल हाफिज सिद्दीकी उस्मान खान
- संबंधित बूथ लेवल अधिकारी
- बड़ी संख्या में जागरूक मतदाता एवं प्रबुद्धजन
यह निरीक्षण विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया को पारदर्शी, प्रभावी एवं जन-उन्मुख बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। प्रशासन का प्रयास है कि जनपद के सभी पात्र नागरिक मतदाता सूची में शामिल हो सकें और लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान दे सकें।

