Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

अतुल्य भारत चेतना
अफसर हुसैन

गाजीपुर। क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान जनपद गाजीपुर में तीन दिवसीय चल रहे आवासीय प्रशिक्षण आईसीआरपी एफएनएएचडब्ल्यू के मॉडल m1 के सत्र एस 1 एस 2 एवं s3 सत्र के प्रशिक्षण का आज समापन हुआ l समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य पंकज श्रीवास्तव क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान गाज़ीपुर रहे उन्होंने समापन के अवसर पर कहा की उत्तर प्रदेश में किशोरियों, माताओ और बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति में दुनिया का हर तीसरा कुपोषित बच्चा भारत से है और भारत का हर पांचवा कुपोषित बच्चा उत्तर प्रदेश से लगभग 22 प्रतिशत कुपोषित बच्चे उत्तर प्रदेश से हैं lप्रदेश में 82 लाख बच्चे 39% कम वजन के हैं l 28 लाख गर्भवती महिलाएं 48% एनीमिया से ग्रसितहैं l 1.2 करोड़ बालिकाएं 53% एनीमिया से ग्रसित हैं l लगभग 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों की मृत्यु दर भी उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक है अभी भी उत्तर प्रदेश में 50 लाख से अधिक आबादी पीने के साफ पानी से वंचित हैं l विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश की कुल 20 करोड़ आबादी में से 6 करोड़ की आबादी 29% गरीबों की रेखा से नीचे है l उन्होंने कहा आईसीआरपी एफएनएच डब्लू कार्यकर्ता ऐसे ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों चिन्हित कर गरीबी के चक्र से बाहर निकलना प्रेरणा परियोजना का उद्देश है सही व्यवहार को अपनाने के लिए परिवार में मां,पिता,दादी , बच्चे परिवार की मुखिया आदि को सलाह देने की भी जरूरत है l डीआरपी एन आर एल एम जनपद झांसी से आए राजकुमार सिंह ने आजीविका का स्वास्थ्य पोषण और स्वच्छता का आपसी संबंध। जीरो से 6 माह तक के बच्चों में स्तनपान कराने से होने वाले फायदे तथा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी l विजय कुमार अग्रहरी डीएमएम ने कहा कि समाज में आज भी ऐसी भ्रांतियां हैं की माहवारी के समय रसोई घर में नहीं जाना चाहिए माहवारी के समय पानी से भरे बर्तन को हाथ नहीं लगना चाहिए जो कि गलत हैl आईसीआरपी एफएनएएचडब्ल्यू दीदियों का प्रशिक्षण के बाद पोस्टटेस्ट भी कराया गया तत् पश्चात् ब्लॉक सैदपुर, भदौरा के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए इस अवसर पंकज श्रीवास्तव राधारमण प्रसाद विजय प्रताप सिंह आनन्द श्रीवास्तव संजय कुमार मौर्य आदि उपस्थित रहेl

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text