अतुल्य भारत चेतना (अभिषेक सोनी)
अमरवाड़ा/छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद दीपा मुकेश सूर्यवंशी द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अमरवाड़ा अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) हेमकरण धुर्वे ने संबंधित मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

इसे भी पढ़ें (Read Also): पलसाना के मंढ़ा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर घायल
एसडीएम हेमकरण धुर्वे ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मुख्य मार्ग के दोनों ओर किसी भी परिस्थिति में मनमाने ढंग से कार्य नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क की चौड़ाई एवं ऊंचाई अनुमानित या मनमाने तरीके से बढ़ाना नियमों के विरुद्ध है।
उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित कार्य की स्वीकृत ड्राइंग-डिज़ाइन, निर्माण गुणवत्ता एवं तकनीकी मानकों के अनुसार विस्तृत जांच की जाएगी। जांच के उपरांत तथ्यों के आधार पर आगामी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पार्षद दीपा मुकेश सूर्यवंशी ने सड़क निर्माण में अनियमितता एवं नियमों की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

