Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

आदर्श समर्पण विकास फाउंडेशन ने किया कंबल वितरण व निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

अतुल्य भारत चेतना (ब्यूरो चीफ: अखिल सुर्यवंशी)

परासिया। आदर्श समर्पण विकास फाउंडेशन के तत्वावधान में ग्राम पंचायत जमुनिया के अंतर्गत ग्राम पाली में विशाल कंबल वितरण एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फाउंडेशन के संस्थापक श्री सतीश नागवंशी की विशेष उपस्थिति रही, जिनके मार्गदर्शन में यह जनसेवा अभियान संपन्न हुआ।

आयोजित शिविर के दौरान लगभग 350 जरूरतमंद नागरिकों को कंबल वितरित किए गए। वहीं, 200 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 220 लोगों की बीपी एवं शुगर जांच की गई। शिविर में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

जिला समन्वयक अखिल सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श समर्पण विकास फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य, राहत एवं आवश्यक सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि संस्था भविष्य में भी इसी प्रकार के जनसेवा कार्य निरंतर करती रहेगी।

कार्यक्रम में समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय समाजसेवी बलराम बेलवंशी की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। उन्होंने इस जनहितकारी पहल की सराहना करते हुए संगठन के प्रयासों को प्रेरणादायक बताया।

स्वास्थ्य शिविर में डॉ. राम कुमार आमगोरिया, दीपक चोरिया, दीपक ठाकुर, नेहा सिंह, संजय विश्वकर्मा, अंकित सूर्यवंशी, अखिल तागड़े सहित अन्य चिकित्सकों एवं सहयोगियों ने निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं को परीक्षा उपयोगी सामग्री भी वितरित की गई, जिससे बच्चों में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला।

इस अवसर पर ग्राम जमुनिया पठार के सरपंच श्री तुलशराम उइके, सचिव मोहन राठौर, स्थानीय भगवानदास बालवंशी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन केवल प्रसाद धुर्वे द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में महेंद्र सिंह ठाकुर, रमेंद्र उईके, अक्षीत शर्मा, रमन प्रसाद, राजकुमार धुर्वे, राहुल पवार, उदय उईके, रामदास उपासे, रिजवान खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

आदर्श समर्पण विकास फाउंडेशन द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी आयोजनों की अपेक्षा व्यक्त की।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text