Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

मध्यप्रदेश: जिसके पास सक्षम प्राधिकारी की अनुज्ञा है उसी कॉलोनी में प्लॉट खरीदें : कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय

अतुल्य भारत चेतना (मुहम्मद ख्वाजा)

जिला कॉलोनी सेल की बैठक आयोजित

टीकमगढ़।

कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में आज जिला कॉलोनी सेल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वैध कॉलोनियों के विकास के प्राप्त प्रस्तावों को विकास अनुमति देने के संबंध में परीक्षण किया गया एवं प्रस्तावित 5 निजी कॉलोनियों के लंबित प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला कॉलोनी विकास प्रभारी अधिकारी एवं एसडीएम टीकमगढ़ संस्कृति मुदित लटौरिया, डिप्टी कलेक्टर अंजली शर्मा एवं निशांत भूरिया, पीओ डूडा शिवी उपाध्याय, मुख्य नगर पालिका टीकमगढ़ सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, कॉलोनाइजर्स हरेंद्र प्रताप सिंह, शहीद खान, नरेंद्र कुमार जैन, अमित भास्कर, संतोष यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में हरेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी फर्म वासुदेव टाउन फेस-1 ग्राम तखा (जिला टीकमगढ़) ग्रामीण क्षेत्र की कॉलोनी के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी गई एवं वैध कॉलोनी के निर्माण में उनके द्वारा अपनाए गए सभी मापदंडों को साझा किया गया।

बैठक में कलेक्टर द्वारा जानकारी दी गई कि वैध कॉलोनी के सभी नियम जैसे कॉलोनाइजर के रूप में रजिस्ट्री प्राधिकरण, कॉलोनी विकास अनुज्ञा, अनापत्ति प्रमाण पत्र, टीएनसीपी से लेआउट सैंक्शन कराकर टीएनसीपी की एनओसी, ईडब्ल्यूएस के लिए भूखंड आरक्षण उपबंधों की नियमानुसार पूर्ति आदि सभी दस्तावेजों के गाइडलाइन के अनुसार सही पाए जाने पर विकास अनुमति का निर्णय लिया जाता है।जिला कॉलोनी सेल प्रभारी अधिकारी एवं एसडीएम टीकमगढ़ संस्कृति मुदित लटौरिया ने बताया कि सभी कॉलोनाइजर्स चेकलिस्ट के अनुरूप रिक्तता की पूर्ति करें पूर्ति उपरांत प्रस्तावों के सही पाए जाने पर निर्णय लिया जाएगा।कलेक्टर श्रोत्रिय ने बताया कि नियमों के अनुरूप विकास, अनुमतियाँ और सेवाएँ मिलने वाली कॉलोनियों में ही निवेश सुरक्षित माना जाता है।

इसीलिए सभी नगरवासियों से अपील है कि केवल वैध कॉलोनी में ही निवेश करें। अवैध कॉलोनी में प्लॉट लेने पर ना तो नामांतरण होगा ना ही बैंक से लोन मिलेगा। वैध कॉलोनी में ही निवेश करें ताकि भविष्य में परेशान न होना पड़े।बैठक में कलेक्टर श्रोत्रिय ने स्पष्ट किया कि भविष्य में शहर के विकास, विस्तार एवं मांग को देखते हुए कॉलोनियों के विकास में शासन के नियमों एवं मानकों का कड़ाई से पालन किया जाये एवं विकास का मास्टर प्लान टीएनसीपी की गाइडलाइन के अनुरूप हो जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें और शहर के लिए एक बेहतर टाउन प्लान बने।बैठक में कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वैध कॉलोनी निर्माण नगर विकास की प्राथमिकता है।

अतः कालोनाइजर्स के अनुमतियों में विलंब न हो। कॉलोनियों में सड़क, पेयजल, विद्युत, नाली, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का भौतिक सत्यापन कर सभी मापदंड सही पाए जाने पर शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

Author Photo

न्यूज डेस्क मध्य प्रदेश

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text