Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

जनसंवाद के दौरान दिव्यांगों की सहायता करने में डीसी नेहा सिंह ने दिखाई तत्परता

अतुल्य भारत चेतना
विक्रम वशिष्ठ
पलवल।
डीसी एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की चेयरपर्सन नेहा सिंह ने जिले के खंड हथीन के गांव पावसर में सोमवार को लगाए गए अपने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान तीन दिव्यांगों साहिल पुत्र महबूब खान, मोहम्मद लतीफ तथा सरमीन खातून पुत्री मुबीन से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी। यह तीनों दिव्यांग अपनी समस्या के निदान के उद्देश्य से 27 सितंबर को डीसी नेहा सिंह के बुलावे पर उपायुक्त कार्यालय में आकर मिले। डीसी नेहा सिंह ने दिव्यांग सरमीन, जिनका एक हाथ कटा हुआ है के पूरा इलाज की व्यवस्था करने के लिए सिविल सर्जन पलवल को निर्देशित किया। उन्होंने सरमीन के लिए एक कृत्रिम हाथ की व्यवस्था करवाने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव वाजिद अली को निर्देश दिए। डीसी नेहा सिंह ने कहा कि इस दिव्यांग बेटी सरमीन की शिक्षा का खर्चा सरकार वहन करेगी। दूसरे दिव्यांग साहिल के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव वाजिद अली को सहायक उपकरण देने तथा जिला समाज कल्याण पलवल को साहिल, जिसकी उम्र 18 वर्ष है की तुरंत दिव्यांग पेंशन बनवाने के लिए निर्देश दिए। दिव्यांग लतीफ के लिए भी जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव वाजिद अली को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने तथा इस दिव्यांगजन हेतु संबंधित विभाग से ऋण उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया गया। डीसी नेहा सिंह ने कहा कि तीनों दिव्यांगों को सहायता मिलने पर इन्हें समाज की मुख्यधारा से जुडने में मदद मिलेगी।


Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text