अतुल्य भारत चेतना (शहजाद वेग)
इसे भी पढ़ें (Read Also): गंजबासौदा में गंज पुल से अंबा नगर चौराहा मार्ग एवं बर्रीघाट पुल से आवागमन बंद
टीकमगढ़।
भारतीय किसान संघ व विधुत विभाग के साथ विभागीय बैठक का आयोजन कार्यपालन अभियंता कार्यालय टीकमगढ़ में हुआ जिसमें सर्वप्रथम अधीक्षण अभियंता एस.के. त्रिपाठी ने जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया इसके बाद जतारा कार्यपालन अभियंता ने जिला मंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया। इसके बाद अधीक्षण अभियंता एस के. त्रिपाठी ने सभी किसानों को बताया कि समाधान योजना की अवधि को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है जिसके अंतर्गत किसानों को सरचार्ज पर 100% की छूट दी जा रही है सभी इस योजना का लाभ जरूर ले, इसके बाद उन्होंने कहा कि किसानों को विधुत कनेक्शन अब 5 रूपये मिलेगा जिसके लिए खंभे से दूरी 45- 50 मीटर होनी चाहिए व प्रधानमंत्री सोलर पंप योजना में किसान लाभ ले सकते है। इसके बाद जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने कहा कि भारतीय किसान संघ का नारा है सस्ती बिजली, खाद और पानी मांग रही है आज किसानी। किसान को सस्ती बिजली मिले, समय पर, खाद पानी मिल जाए यही तो वो चाहता है यह एक सार्थक पहल है सभी किसान समाधान योजना का लाभ लेकर कर्ज मुक्त हो, 5 रूपये में कनेक्शन ले व सोलर पंप योजना का लाभ ले। भारतीय किसान संघ के सभी पदाधिकारीगण इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर सभी किसानों को लाभ दिलाने में मदद करेंगे। इसके बाद भारतीय किसान संघ ने जिले भर की विधुत सम्बंधित समस्याओं से अधीक्षण अभियंता को अवगत कराया जिन्हें शीघ्र हल कराने का आश्वासन दिया। इस बैठक में जिला कोषाध्यक्ष अवधेश गिरि गोस्वामी, जिला युवा वाहिनी प्रमुख राकेश सिंह घोष, जिला कार्यकारिणी सदस्य व ऊर्जा आयाम प्रमुख राघवेन्द्र सिंह घोष , मोहनगढ़/ दिगौड़ा तहसील अध्यक्ष फूल सिंह घोष , तहसील उपाध्यक्ष धनीराम अहिरवार, ग्यासी लाल रैकवार, हरप्रसाद चढ़ार, किशोरी अहिरवार, दौलत रैकवार, घनश्याम रैकवार, टीकमगढ़/ बड़ागांव धसान तहसील अध्यक्ष रामचंद्र श्रोत्रिय, तहसील मंत्री निर्देश अहिरवार, तहसील उपाध्यक्ष भगवान गिरि गोस्वामी, तहसील कार्यकारिणी सदस्य डरू रजक, मलखान राजपूत, रामकिशन प्रजापति, तुलसी लोधी, अन्नू, रामचरन पाल, काशीराम पाल, धनीराम पाल, भगवत राठौर, भगोना कुशवाहा, सुखलाल पाल, मुकेश साहू, अमान सिंह बुंदेला, जंडेल सिंह, कमल यादव, रामस्वरूप यादव, रामगोपाल अहिरवार, प्रकाश यादव, मोहन यादव, वीरन यादव, पन्नालाल अहिरवार, छत्रपाल अहिरवार, प्रेम नारायण अहिरवार, श्यामलाल कुशवाहा, दुर्गेश कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, रामस्वरूप कुशवाहा, धनुआ वंशकार, सूका पाल, काशीराम पाल, बलराम पाल, रामदीन रैकवार, भगवानदास विश्वकर्मा, मूलचंद रैकवार, कल्यान घोष, लुप्ती नामदेव, प्यारेलाल, मौजी, मूलचंद, वृंदावन सहित कई किसान मौजूद रहे।

