Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

देहात इंडिया बहराइच के तत्वावधान में ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

बहराइच। देहात इंडिया के तत्वावधान में ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम अहिरौरा में सम्पन्न हुयी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को देहात इंडिया के परिचय से अवगत कराया गया तथा ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति (वीएलसीपीसी) की संरचना एवं भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बाल विवाह, बाल श्रम एवं मानव तस्करी जैसी सामाजिक कुरीतियों पर चर्चा करते हुए इनके दुष्परिणामों की जानकारी दी गई।

डॉ श्याम कुमार चौधरी (ग्राम प्रधान) द्वार गांव में संचालित योजनाओं को लेकर चर्चा हुए,अपना दस्तावेजीकरण सुनिश्चित करने हेतु अनुरोध किया। केतकी आंगनबाड़ी द्वारा बच्चों से संबंधित संचालित योजना-मातृत्व वंदन योजना, निःशुल्क पोषाहार, निःशुल्क शिक्षा एवं निःशुल्क हेल्पलाइन नंबरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इसके साथ 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत उपस्थित समुदाय को बाल विवाह न करने एवं रोकने की शपथ दिलाने पर भी चर्चा की गई और जागरूक किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में देहात इंडिया से अमरेश कुमार थाना दरगाह शरीफ से नीतीश सिंह,मुरारी यादव आरक्षी, अंजुदेवी, यशवंती, केतकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, डॉ श्याम कुमार चौधरी ग्राम प्रधान, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करना एवं बाल संरक्षण को लेकर सामूहिक जिम्मेदारी को मजबूत करना रहा।

Author Photo

रईस

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text