Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

प्रमुख सचिव ने मनरेगा पार्क का किया निरीक्षण परियोजनाओं का लिया जायजा

  नानपारा बहराइच। प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद तथा उपभोक्ता मामले रणवीर प्रसाद ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र व एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी तथा खंड विकास अधिकारी बलहा अपर्णा सैनी के साथ विकास खंड बलहा की ग्राम पंचायत बंजरिया में पहुंच कर मनरेगा के द्वारा कराए गए मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया निरीक्षण कर कार्य के प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को नियमित रूप से कार्यस्थल का निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिये। इस दौरान विकासखंड बलहा की ग्राम पंचायत बंजरिया में व्यवस्थाएं आल इज वेल मिली। इसके उपरान्त प्रमुख सचिव ने आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किया जाय।

निर्माणाधीन कार्यों के निरीक्षण के उपरान्त प्रमुख सचिव रणवीर प्रसाद ने निरीक्षण कर ग्राम पंचायत में प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं सुविधाओं का जायज़ा लिया। प्रमुख सचिव रणवीर प्रसाद ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र को निर्देश दिया कि विभाग की ओर से बहराइच के सभी ब्लॉकों में इसी तरीके के मनरेगा से मॉडल पार्क का निर्माण कराया जाए प्रमुख सचिव ने खंड विकास अधिकारी बलहा अपर्णा सैनी को निर्देशित किया कि पार्क में कैमरा तथा हाई मास्क लाइट जल्द से जल्द लगवाई जाए। शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाएं सेवाएं प्रदान कर सके। इस दौरान पार्क में मनोरंजन कर रहे बच्चों को बिस्किट व टॉफी भी अपने हाथों से प्रदान की। इस दौरान उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी बीडीओ बलहा अपर्णा सैनी एपीओ आलोक मिश्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी रविंद्र यादव प्रधान अब्दुल वहीद तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

Author Photo

रईस

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text