रॉयल्टी ठेकेदारों की मनमर्ज़ी, धोखाधड़ी व जबरन वसूली का मामला ,fir हुई दर्ज
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): पंचकल्याणक महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका का हुआ विमोचन, सौभाग्यशाली पात्रों का हुआ सम्मान
डीग – डीग जिले के कस्बा पहाड़ी में खनन और अवैध वसूली का बड़ा मामला सामने आया है !
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी की शिकायत पर पुलिस ने रॉयल्टी ठेकेदार के दो गुर्गों के खिलाफ धोखाधड़ी और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि सरकारी नियमों को ताक पर रखकर न केवल वाहन चालकों से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं, बल्कि पुलिस के नाम पर भी ‘एंट्री’ ली जा रही है।
वहीं धौलेट निवासी शाकिर पुत्र रज्जाक ने पुलिस को दी fir शिकायत में बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में खनन कार्य के लिए ‘गैलेक्सी माइनिंग कंपनी’ को रॉयल्टी का ठेका दिया गया है। आरोप है कि इस कंपनी के कर्मचारी दौलत सिंह और कोतवाल सिंह क्षेत्र में दबंगई के जरिए अवैध वसूली कर रहे हैं। शिकायत के अनुसार, राज्य सरकार ने रॉयल्टी की दर 60 रुपये प्रति टन निर्धारित की है, लेकिन ठेकेदार के ये कर्मचारी जबरन 85 से 100 रुपये प्रति टन वसूल रहे हैं। इसके अलावा, हर गाड़ी से 500 से 1000 रुपये पुलिस खर्चा के नाम पर अतिरिक्त वसूले जा रहे हैं। एफआईआर के मुताबिक, यह खेल केवल अवैध वसूली तक सीमित नहीं है।
ठेकेदार के कर्मचारी बिना कांटा लगाए और बिना किसी आधिकारिक रसीद के निजी पर्चियों पर वसूली कर रहे हैं।
गाड़ियों में क्षमता से तीन गुना ज्यादा माल भरा जाता है, लेकिन कागजों में उसे कम दिखाया जाता है ताकि सरकारी राजस्व की चोरी की जा सके। अवैध रूप से खनन किया गया पत्थर चोरी-छिपे हरियाणा राज्य में भेजा जा रहा है, जिससे राजस्थान सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब स्थानीय लोग या वाहन चालक इस अवैध वसूली का विरोध करते हैं, तो उन्हें डराया-धमकाया जाता है और खनन कार्य बंद कराने की धमकी दी जाती है। पहाड़ी थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 4/21 MMDR एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318 (4) (धोखाधड़ी) व 308(2) (जबरन वसूली) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सहायक उप-निरीक्षक (ASI) कोमल सिंह को सौंपी गई है।

