खनन ठेकेदारों की मनमानी, अवैध बसूली ओर जबरन को लेकर थाने में हुई f i r
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): Dehradun News; दस हजार प्रश्नोत्तरी रामायण के शोधकर्ता देवेन्द्र चमोली विश्व प्रतिभा सम्मान से हुए सम्मानित
डीग – .डीग जिले के पहाड़ी क्षेत्र में रायल्टी ठेकेदार और उनके कार्मिकों पर अवैध खनन और अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी साकिर ने थाना पहाड़ी में शिकायत दर्ज कराई है कि गैलेम्पसी माईनिंग कम्पनी के ठेकेदार और उनके कार्मिक दौलत सिंह व कोतवाल सिंह, पहाड़ी क्षेत्र में खनन कर रहे हैं और निर्धारित रायल्टी के बजाय अवैध वसूली कर राज्य को करोड़ों का नुकसान पहुँचा रहे हैं। एफआईआर में बताया गया है कि नाके पर खनिज तौलने का कोई कांटा मौजूद नहीं है और अवैध रसीदें जारी की जा रही हैं। ठेकेदार वाहन चालकों से 60 रुपये प्रति टन के बजाय 85 से 100 रुपये प्रति टन की वसूली कर रहे हैं। इसके अलावा, पुलिस खर्चा के नाम पर प्रति वाहन 500 से 1000 रुपये अतिरिक्त वसूला जा रहा है। विरोध करने पर ठेकेदार और उनके कार्मिक धमकियां भी दे रहे हैं। थाना पहाड़ी ने मामला दर्ज कर एएसआई कोमल मीणा को जांच सौंपी है।

