Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

श्रीसालासर धाम मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन

अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल
मोगा/पंजाब।
श्रीसालासर धाम मंदिर मोगा में मंगलवार रात को एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन मंदिर के संस्थापक सुशील मिड्डा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप में गणपति पूजन करते हुए की गई। श्रीहनुमान चालीसा का पाठ करने के उपरांत भजन गायक सुखदेव सांवरिया ने भजनों के द्वारा भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति की मस्ती में नाचने मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम दौरान नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत चानी, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरमैन दीपक अरोड़ा, अयोध्या धाम श्री राम मंदिर के संस्थापक राजकुमार अरोड़ा, फॉलोअप क्लास श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र की प्रमुख योग शिक्षिका बबीता गोयल, अनमोल जागरण के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा, पार्षद मनजीत धम्मू, अकाली नेता संजीत गिल, राजवंत सिंह माहला, गौसेवक जगसीर सीरा इत्यादि ने बालाजी के दरबार में नतमस्तक होकर सर्वजन हिताय की कामना की। आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को श्रीसालासर धाम मंदिर कमेटी के द्वारा सिरोपा पहनाकर सम्मानित भी किया गया।

सुशील मिड्ढा ने बताया कि मंदिर में स्थापित की गई गणेश जी की मूर्ति को 28 सितंबर दिन वीरवार को शोभा यात्रा के रूप में शहर के विभिन्न बाजारों में से होते हुए विसर्जित करने के लिए ले जाया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर आरती करने के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद बड़े ही श्रद्धा भाव से खिलाया गया। इस अवसर पर दविंद्र तिवाड़ी, सौरव गोयल, यकीन कुमार, राकेश सितारा, अक्षय गुलाटी, सुनील कुमार, ओम प्रकाश, स्वर्ण सिंह, सारिका, प्रेमलता, गगन गाबा, राजीव बंसल, जगदीश तांगड़ी, रवि बिल्ला, राहुल कुमार, हनी के अलावा भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।


Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text