अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव
दिपका/कोरबा।
झेरिया यादव समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. बाबूलाल यादव की स्मृति में पितृपक्ष में 30 सितम्बर से श्रीमद्भागवत पुराण कथा का आयोजन होगा। 30 सितम्बर को सुबह से कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें पवित्र तालाबों से जल भरकर नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल सामुदायिक भवन शक्ति नगर दीपका में कलश स्थापना संपन्न होगी।

इसे भी पढ़ें (Read Also): स्वच्छता के मामले में विदिशा जिला पहचाना जाए इसके लिए विशेष पहल करें: कलेक्टर
कथावाचिका पूज्या प्रज्ञा दीदी, पूज्या पंकजा दीदी के पावन सान्निध्य में संगीतमय कथा का रसपान किया जाएगा। 8 अक्टूबर को श्रीमद्भागवत पुराण कथा सम्पन्न होगी।इसके साथ ही चढ़ोत्री, गीता तुलसी वर्षा, हवन सहस्त्र धारा , पूर्णाहुति, वार्षिक श्राद्ध, नित्य हवन, तुलसी पूजा प्रातः काल 7 बजे से 10 बजे तक होगी। सैलाना यादव, कुणाल, युक्ति यादव आदि ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
_____________

