Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

11 माह की ट्रेनिंग पूरी कर बीएसएफ जवान लौटा अपने गांव, हुआ भव्य स्वागत

11 माह की ट्रेनिंग पूरी कर बीएसएफ जवान लौटा अपने गांव; रितेश मारु कुमावत (मामा) का प्रथम नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता- विजय द्विवेदी
धार (मध्य प्रदेश)

सरदारपुर/धार। बोला गांव का बीएसएफ जवान अपनी 11 माह की ट्रेनिंग पूर्ण कर प्रथम बार अपने नगर पहुंचा जहां बोला निवासी रितेश पिता जगदीशचंद्र बड़वाल मारु कुमावत उर्फ मामाजी सोमवार को प्रशिक्षण पूर्ण कर उज्जैन महाकाल दर्शन करते हुए सरदारपुर बदनावर चौपाटी पहुंचे जहां पर पुष्प मला ढोल बाजे के साथ बीएसएफ जवान रितेश का भव्य स्वागत किया गया साथ ही जवान का भव्य जुलुश सरदारपुर से बस स्टैंड सरदारपुरा लाल चौपाटी होते हुए बदनावर चौपाटी होते हुए एवं श्री कृष्णा पेट्रोल पंप पर दिनेश बकरेचा एवं भैरू ठेकेदार ने भी भव्य स्वागत किया गांव बोला नगर भ्रमण करते हुए उनके निज निवास पहुंचा जहां उनके परिजन एवं सहपाठी गण द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया गया रितेश की ट्रेनिंग पूर्ण होकर नगर आगमन पर पूरे गांव में हर्ष का माहौल है बीएसएफ जवान रितेश के भाई संदीप मारु ने बताया कि रितेश ने प्रथम बार में बीएसएफ के चयन प्राप्त किया और प्रशिक्षण पूर्ण किया साथ ही नवीन गोयल भाजपा मंडल महामंत्री द्वारा बदनावर फाटे पर बैनर फ्लेक्स लगा गया व पुष्प फूल माला से भव्य स्वागत किया गया एव इष्ट जनों ने बोला बस स्टैंड पर भी फ्लैस बेनर लगाकर जवान का हौंसला बुलंद किया जुलुश में भारत माता की जय के नारे लगाते हुए रैली निकाली गई

इस अवसर पर शंकर लाल मारू मोयाखेड़ा सरदारपुर विजय सावलेचा, शिवनारायण चौधरी, जितेन चौधरी, रमेश चंद्र मारू हीरामणि, झकलाल ठेकेदार शिव टॉक , दुर्गा शंकर जोशी,,आभार जगदीशचंद्र मारु मामाजी ने माना।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text