Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

स्वास्थ्य एवं पोषण सेक्टर के वेटेज वाले सूचकांकों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

आकांक्षात्मक विकास खण्ड हुज़ूरपुर में नीति आयोग से प्राप्त धनराशि से संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा

अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी

बहराइच। नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों की वित्तीय प्रगति एवं आकांक्षात्मक विकास खण्ड हुज़ूरपुर में नीति आयोग से प्राप्त धनराशि से संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा हेतु शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य एवं पोषण सेक्टर के वेटेज वाले सूचकांकों पर विशेष ध्यान देकर इनमें अपेक्षित सुधार लाया जाय। सीएमओ व डीपीओ को निर्देशित दिया गया कि प्रगति का अद्यतन डाटा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाय। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि चिन्हित 13 संकेतांकों में माह जनवरी में हुई प्रगति विशेषकर टॉयलेट एवं ड्रिंकिंग वाटर से सम्बन्धित संशोधित डाटा उपलब्ध करा दें।
बैठक के दौरान कृषि एवं जल संसाधन सेक्टर की समीक्षा करते हुए डीएम ने वार्षिक एवं अर्द्धवार्षिक डाटा में अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया। वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास सेक्टर की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में अपेक्षित प्रगति लाने के साथ सभी इन्डीकेटर्स में सुधार लाकर पोर्टल पर फीड कराने के निर्देश दिये गये। डीएम ने कहा कि कौशल विकास अन्तर्गत माह जनवरी 2024 में हुई प्रगति को जोड़ते हुए अद्यतन डाटा की फीडिउंग करायी जाय। बैठक के दौरान बताया गया कि इंडीकेटर 2 के अन्तर्गत 05 विकासखण्डों के 340 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 340 में फाइबर केबल बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए राज कुमार, प्रभारी सीएमओ डॉ राजेश गौतम, एलडीएम जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण प्रदीप कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, सीवीओ डॉ राजेश उपाध्याय, डीएसटीओ अर्चना सिंह, आयुष चिकित्साधिकारी डॉ पीयूष नायक सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text