Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

नपा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष पर लगाए आरोप, जानकारी मांगने पर साधी चुप्पी

अतुल्य भारत चेतना
रिपोर्टर – शहजाद वेग

टीकमगढ़ में मंगलवार को नगर पालिका परिषद की बैठक हंगामेदार रही। बैठक मे आरोप प्रत्यारोप के दौर चलते रहें नोक झोंक होती रही कुछ प्रस्ताव पास हुए तो कुछ फैल इस दौरान भाजपा पार्षदों ने सड़क आंदोलन करने की बात भी कही नगर मे हुए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाये गए बैठक काफ़ी हंगामेदार रही नपा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष पर अवैध कालोनी मे रोड़ डालने के आरोप लगाए जब नेता प्रतिपक्ष अभिषेक खरे बह स्थान पूंछा तो नपा अध्यक्ष बता नहीं पाए लेकिन सवाल यह होता हैं की जब नपा कह रहें हैं की रोड़ अवैध कालोनी मे बनी हैं तब उनके द्वारा उसे क्यों रुकवाया नहीं गया क्या इसके पहले जानकारी नहीं थी अगर जानकारी बाद मे हुई तो क्या नगर पालिका मे कुछ भी कार्य होते रहेंगे और नपा अध्यक्ष बाद मे करेंगे तो उनके अध्यक्ष होने का क्या फायदा अगर उन्हें जानकारी बाद मे होती तो यह एक सवाल हैं की नपा अध्यक्ष को जानकारी दी नहीं जा रही है या बह जानकारी होने बाद चुप रहते की मौका मिलने पर आरोप लगा सके अब आगे और क्या बातें सामने आएगी यह वक्त तय करेगा फिलहाल तो आपसी तालमेल न होने नगरवासी परेशान हो रहें है | आपको बता दे की आज बैठक की शुरुआत में ही बंडा नहर के जीर्णोद्धार से संबंधित प्रस्ताव पर भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
भाजपा पार्षद अभिषेक खरे ने आरोप लगाया कि बंडा नहर के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव गिराने का झूठा आरोप पार्षदों पर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्षदों ने तीन बिंदुओं के अलावा शहर विकास से जुड़े अन्य मुद्दों को शामिल कर जल्द परिषद की बैठक बुलाने की बात कही थी। खरे के अनुसार जानबूझकर बैठक में देरी की गई और प्रस्ताव गिराने का आरोप भाजपा पार्षदों पर मढ़ा गया,
बैठक में 98 बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में कांग्रेस विधायक याददेंद्र सिंह बुंदेला, नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार, सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया, नपा उपाध्यक्ष सुषमा संजय नायक, पूनम जायसवाल, राजीव जैन सहित भाजपा
और कांग्रेस के पार्षद मौजूद रहे।
इसके अलावा, बंडा नाला के डी.एफ.ओ बंगला के पीछे खादी आश्रम की पुलिया से राजा की दीवाल तक आर.सी.सी कवर्ड पक्का नाला निर्माण कार्य शामिल था। विभिन्न मार्केटों में रिक्त दुकानों की नीलामी, लंबे समय से प्रीमियम राशि जमा न करने वाले दुकानदारों की दुकानें निरस्त कर
पुनः नीलामी, दुकानों के मासिक किराये में
वृद्धि, बाजार बैठकी, बस स्टैंड फीस और पार्किंग शुल्क वसूली पर भी विचार किया गया।
इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री आवास 2.0 के तहत पात्र पाए गए 18 हितग्राहियों का अनुमोदन, ढोगा कृषि उपज मंडी के पास निर्माणाधीन 288 यूनिट फ्लैटों के समीप प्लाटों के विक्रय की स्वीकृति और जिला कलेक्ट्रेट प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित किए जाने की स्वीकृति पर भी चर्चा हुई।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text