Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

बहराइच में टीकाकरण उत्सव का हुआ आगाज़ पूरे दिसंबर, बच्चों के स्वस्थ भविष्य को समर्पित * होगा अभियान छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण पूर्ण करने के लिए शुरू हुई पहल

 बहराइच में टीकाकरण उत्सव का हुआ आगाज़

पूरे दिसंबर, बच्चों के स्वस्थ भविष्य को समर्पित होगा अभियान

छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण पूर्ण करने के लिए शुरू हुई पहल

सूरज कुमार तिवारी 

संवाददाता बहराइच 

बहराइच, 03 दिसंबर 2025 दिन बुधवार: जिले में छूटे हुए बच्चों के शत-प्रतिशत टीकाकरण को सुनिश्चित करने के लिए “टीकाकरण उत्सव” की शुरुआत की गई। बुधवार को कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ टिकोरा मोड़ स्थित टीकाकरण बूथ पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार द्वारा किया गया।

उद्घाटन के अवसर पर सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने बताया कि 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिले के सभी 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत आने वाले ग्रामों एवं अर्बन बहराइच के सभी क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जन्म से पाँच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से बूथ तक पहुँचाया जाएगा, और एएनएम के द्वारा छूटे हुए बच्चों का सुरक्षित टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एस. के. सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए जागरूकता बढ़ाना तथा हर पात्र बच्चे का संपूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का टीकाकरण किसी भी कारण से छूट गया है, उनके लिए अलग सूची बनाकर पुनः विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे, ताकि कोई भी बच्चा वंचित न रहे। उन्होंने यह भी बताया कि टीकाकरण के पश्चात प्रत्येक बच्चे की जानकारी यू-विन पोर्टल पर अपलोड की जाएगी, जिसके लिए अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि टीकाकरण दिवस पर आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र अवश्य साथ लाएँ।

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान टीका प्रतिरोधी परिवारों की सूची बनाई जाएगी और उन्हें सत्र स्थल पर आने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही टीकाकरण न कराने के दुष्प्रभावों के बारे में समुदाय को जागरूक किया जाएगा, ताकि बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रांति न रहे।

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने भी जनसामान्य से अपील की कि किसी भी कारण से कोई बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा स्वस्थ बचपन ही स्वस्थ परिवार की नींव है। टीकाकरण जीवन सुरक्षा कवच है, सभी माता-पिता बच्चों को टीका अवश्य दिलाएँ।

कार्यक्रम में अर्बन नोडल डॉ. पी. के. वर्मा, जेएसआई के मनीष त्रिवेदी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. विपिन लिखोरे, यूनिसेफ के डीएमसी दिलीप मिश्रा, यूएनडीपी के राजकुमार श्रीवास्तव, अर्बन कोऑर्डिनेटर अरुण तथा एएनएम पूनम सिंह उपस्थित रहे और अभियान में सक्रिय सहयोग का संकल्प जताया।

Author Photo

सूरज तिवारी

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text