अतुल्य भारत चेतना
पूरन सिंह रघुवंशी
विदिशा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत बहनो के बैंक खातो में 1576 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से अंतरण की है। उपरोक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने सुनने के प्रबंध विदिशा जिले में भी सुनिश्चित किए गए थे।

इसे भी पढ़ें (Read Also): विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शनिवार को राजगढ़ में मनाएगा शौर्य दिवस
विदिशा शहर के बरईपुरा चौराहे पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को विदिशा विधायक मुकेश टण्डन, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सम्बोधित किया है। ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत विदिशा जिले की दो लाख 85 हजार 597 महिला हितग्राहियों के खातो में क्रमशः 1250-1250 की राशि हरेक हितग्राही के खाते में जमा हुई है। कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, विदिशा जनपद पंचायत के अध्यक्ष वीर सिंह रघुंवशी समेत अन्य जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel




