2.5 घंटे की विशेष नाकाबंदी में जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्लैक फिल्म, मॉडिफाइड साइलेंसर और पावर बाइक्स पर भी शिकंजा—शहरवासियों ने ली राहत की सांस
रिपोर्ट : शुभम शर्मा, जिला जयपुर
जयपुर। राजधानी जयपुर में सड़क सुरक्षा और बढ़ती स्टंटबाजी की शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने बुधवार को शहर में विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की। ब्लैक शीशों वाली थार, मॉडिफाइड साइलेंसर और स्टंट वाहनों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक शहर की प्रमुख सड़कों पर सघन नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस ने 157 चालान काटे और 68 थार व अन्य वाहनों को जब्त कर लिया। साथ ही ब्लैक फिल्म लगी 77 गाड़ियों और तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर वाली 21 बाइकों पर भी कार्रवाई की गई।
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने हरियाणा की तरह राजस्थान में भी काली थार और मॉडिफाइड गाड़ियों की स्टंटबाजी पर कड़ा रुख अपनाया है। लगातार मिल रही शिकायतों, सड़क दुर्घटनाओं और महिलाओं के साथ अभद्रता व पीछा करने जैसी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारियों ने स्वयं अभियान की मॉनिटरिंग की। थाना प्रभारियों और ट्रैफिक टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने 68 पावर बाइक्स भी जब्त की हैं, जो लंबे समय से सड़क पर खतरा बन कर चल रही थी।
शहरवासियों ने इस अभियान पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि स्टंटबाजों के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया था। कई लोग विशेषकर महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही थीं। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई एक बार का अभियान नहीं, बल्कि आगे भी इसी प्रकार की सख्ती जारी रखी जाएगी, ताकि शहर की सड़कों पर अनुशासन और सुरक्षा बनाए रखी जा सके।

इसे भी पढ़ें (Read Also): अन्तर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ द्वारा श्री राधाअष्टमी महामहोत्सव का हुआ भव्य अयोजन

