Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

भीलवाड़ा जिले में ₹323 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

दिनांक: 20 दिसम्बर, 2025 | अपराह्न 12.00 बजे

स्थान: माण्डलगढ़, भीलवाड़ा

संवाददाता: जितेन्द्र कुमार
अतुल्य भारत चेतना

बजट 2025 में भीलवाड़ा जिले को मिली कई सौगातें
राज्य सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में भीलवाड़ा जिले को कई सौगातें मिली है।
मांडलगढ़ में कृषि महाविद्यालय खुलेगा

मांडलगढ़ कस्बे में कृषि महाविद्यालय खुलेगा। जिले के छात्रों को फायदा होगा।
भीलवाड़ा में नवीन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय खुलेगा। इसमें तकनीकी शिक्षा दी जाएगी।
आसींद महाविद्यालय को यूजी से पीजी में कम्रोन्नत किया।
जहाजपुर व आसींद महाविद्यालय में विज्ञान संकाय प्रारंभ होगा।
भीलवाड़ा के बालिका विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। भवनहीन व जर्जर विद्यालयों को नवीन भवन में स्थापित किया जाएगा। कुछ भवनों की मरम्मत होगी।

जिले के चिकित्सालय क्रमोन्नत

जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए हर सीएचसी पर डिजिटल एक्सरे, ट्रू नाट, सीबी नाट मशीन मिलेगी।
कोटड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्न किया।
खांखला (सहाड़ा), रायला (भीलवाड़ा) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया।
आसींद के मरेवड़ा, रामपुरिया में उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलेगा।
भीलवाड़ा जिले को मिले नए भवन

3 हजार से अधिक जनसंख्या वाली पंचायत मुख्यालय पर अटल ज्ञान केंद्रे खुलेंगे।
जहाजपुर में विद्युत विभाग का अधिशासी अभियंता स्तर का कार्यालय खुलेगा।
शाहपुरा में अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय खोला जाएगा।
हर विधायक के लिए जन सुनवाई केंद्र बनेंगे। इस पर 10-10 लाख व्यय होंगे।
पशु चिकित्सालय क्रमोन्नत

1.शाहपुरा प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को बहुउद्देशीय में क्रमोन्नत।
2.सवाईपुर पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी में क्रमोन्नत किया।
3.जहाजपुर के छापडेल में पशु चिकित्सा उपकेन्द्र को चिकित्सालय में क्रमोन्नत।
4.आसींद के पाटन में नई पुलिस चौकी स्थापित होगी।
5.गुलाबपुरा में पेयजल सप्लाई के लिए बजट का आवंटन।- गर्मी में लोगों को राहत देने के लिए नलकूप व हेंडपम्प खोदे जाएंगे।
6.भीलवाड़ा में एमओयू के तहत बिजली उत्पादन के सयंत्र लगेंगे।
7.132 केवी जीएसएस रामप्रसाद लढ़ा नगर में लगेगा।
8.33/11 केवी जीएसएस आसींद के गाेविंदपुरा, जहाजपुर के रेडवास, मांडलगढ़ के जलिंधरी में लगेगा।
पंच गौरव योजना के तहत बजट मिलेगा।
9.कीरखेड़ा में लाखों टन कचरे का निस्तारण किया जाएगा। सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट एवं कम्पोस्ट खाद का उत्पादन होगा।
10.वेस्ट वाटर मेनेजमेट के तहत सीवरेज का ट्रीटेट पानी कृषि व उद्योगों को दिया जाएगा।
11.सीवरेज की सफाई के लिए रोबोट मशीन मिलेगी।
12.भीलवाड़ा प्रोसेस हाउस से निकलने वाले वेस्ट के अवैध निर्वहन एवं डपिंग की निगरानी रखी जाएगी।
13.भीलवाड़ा शहर में पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे।
14.शाहपुरा में पांच करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण होगा।
15.5 हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में ओपन जिम व खेल मैदान बनेगा।आसींद में खेल स्टेडियम बनेगा।
16.भीलवाड़ा व शाहपुरा में विद्यालय स्तरीय सावित्रि बाई फुले छात्रावास का निर्माण होगा।
17.भीलवाड़ा में 2200 आंगनवाड़ीकेंद्रो के बच्चों को सप्ताह में पांच दिन दूध मिलेगा।
18.आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई।
19.जिले के 60 हजार किसानों को अब 9 हजार रुपए प्रतिवर्ष किसान सम्मान निधि मिलेगी।
20.किसानों को समर्थन मुल्य पर गेहूं बेचने पर 150 रुपए प्रति क्विंटल बोनस मिलेगा।
21.जिले में गोबर गेस प्लांट लगाने पर अनुदान मिलेगा।
22.खनन पट्टाधारकों के लिए क्वारी लाइसेंस की देय फीस को 5 हजार से घटाकर 3 हजार रुपए किया गया है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text