अतुल्य भारत चेतना
डॉ. मीरा पराड़कर
छिंदवाड़ा। राष्ट्रीय स्तर की अग्रणी सामाजिक संस्था जन परिषद के छिंदवाड़ा चैप्टर का इंस्टॉलेशन कार्यक्रम होटल अन्नपूर्णा में मिसेज यूनिवर्स टाइटैनिक ब्यूटी एवं मिसेज इंडिया सुश्री दिव्या चौधरी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मिसेज यूनिवर्स फस्ट रनर अप दिव्या चौधरी के हाथों शहर के कर्मवीरों एवं 15 स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। जन परिषद छिंदवाड़ा चैप्टर ने भी मिसेज इंडिया दिव्या चौधरी का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में शहर की सेवा कार्यों में अग्रणी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें (Read Also): मिर्जा ग्रामर प्रतियोगिता में शमा परवीन प्रथम
इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा
मंच पर प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में मंच पर मुख्य रूप से निम्नलिखित व्यक्ति विराजमान रहे:
- जन परिषद के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार रामजी श्रीवास्तव
- प्रांतीय सचिव नितिन श्रीवास्तव
- प्रांतीय उपाध्यक्ष गोविंद चौरसिया
- छिंदवाड़ा चैप्टर के अध्यक्ष रोटे विनोद तिवारी
- श्रीमती निरुपमा बजाज
- डॉ. चंद्रकांत विश्वकर्मा

मुख्य अतिथि दिव्या चौधरी का संबोधन
समारोह को संबोधित करते हुए ब्यूटी क्वीन सुश्री दिव्या चौधरी ने कहा कि जन परिषद का गत 36 वर्षों का ट्रैक रिकॉर्ड अद्भुत है। पर्यावरण एवं समाजसेवा के साथ-साथ कई अन्य क्षेत्रों में संस्था की रचनात्मक सक्रियता वर्तमान दौर में बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि “सच्ची सुंदरता चेहरे की चमक से नहीं, विचार और व्यवहार की कोमलता में होती है।” छिंदवाड़ा शहर जितना खूबसूरत है, उतने ही यहां के लोग हैं। आपके द्वारा किए जा रहे सेवा भावी कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। आप सभी बधाई के पात्र हैं।
जन परिषद के प्रमुखों के विचार
- रामजी श्रीवास्तव (संयोजक): जन परिषद के भविष्य का चित्रण दुष्यंत जी की पंक्तियों के माध्यम से किया कि “थोड़ी आंच बची रहने दो, थोड़ा धुंआ निकलने दो, कल देखोगे इसी बहाने कई मुसाफिर आयेंगे।” उन्होंने जानकारी दी कि पूरे देश में जन परिषद के 300 रचनात्मक चैप्टर्स समाजसेवा एवं रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न हैं।
- गोविंद चौरसिया (प्रांतीय उपाध्यक्ष): जन परिषद रचनात्मक कार्य के साथ-साथ पूरे प्रदेश ही नहीं, अपितु विदेशों में भी अपने सेवा भावी कार्यों से पहचानी जाती है। यह एक गैर राजनैतिक समाजसेवी संस्था है।

- विनोद तिवारी (छिंदवाड़ा चैप्टर अध्यक्ष): वे अनेक संस्थाओं से जुड़े हैं, लेकिन जन परिषद से जुड़ाव एक अलग एवं गरिमामय अनुभूति प्रदान करता है। आज छिंदवाड़ा की धरती पर मिसेज इंडिया, मिसेज यूनिवर्स टाइटैनिक ब्यूटी दिव्या चौधरी पधारी हैं, हम सभी का सौभाग्य है। हम सभी आपका आत्मीय स्वागत करते हैं। आपके हाथों शहर की उन सभी प्रतिभाओं का सम्मान हो रहा है जिन्होंने अपना जीवन समाजसेवा में समर्पित कर दिया। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर
सम्मानित संस्थाएं एवं व्यक्ति
इस अवसर पर जन परिषद छिंदवाड़ा चेप्टर की ओर से मिसेज इंडिया दिव्या चौधरी जी, जन परिषद के संयोजक रामजी श्रीवास्तव, प्रांतीय सचिव नितिन श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। जन परिषद के संयोजक ने प्रांतीय उपाध्यक्ष गोविंद चौरसिया जी को साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में जन परिषद के अध्यक्ष विनोद तिवारी, सचिव चंद्रकांत विश्वकर्मा,उपाध्यक्ष सूर्यकांत भुसारे,मुकेश दीक्षित संदीप अग्निहोत्री, रोटरी क्लब सचिव निलेश गुप्ता कोषाध्यक्ष रूपल अग्रवाल उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल,इन्हारवील क्लब की अध्यक्ष श्वेता पाटनी घई, रोहानी मेनन,नीतू जुनेजा, श्रीमती माही खंडेलवाल,रोटरी क्लब प्राइड से अनीता बत्रा,श्रीमती गोखलानी,स्वाभिमान शक्ति सेना से वरिष्ठ समाजसेवी डाक्टर मीरा पराड़कर,अलका शुक्ला,जन अभियान परिषद की परामर्श दाता डाक्टर लता नागले, तृप्ति सिंह,आशीष साहू, सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी से आराधना शुक्ला, सपना सोनी ,डाक्टर डी एस चौरे,आदर्श फाउंडेशन से डाक्टर महेश बंदेवार,ओ पी विश्वकर्मा, डॉ रवि चंद्रवंशी, मॉडल फ्यूचर संता से आयशा लोधी,वंदना भटपगार,सिंधु धुर्वे,मैत्री महिला मंडल से अनीता तिवारी, कृष्णा बिसेन, जया शाह,त्रिशक्ति राष्ट्रीय मंच से नीरजा बाजपेई दीप्ति पाठक, शरद मिश्रा, कृष्णा बिसेन ,तारिणी पंजाबी सेवा समिति से श्रीमती निर्मला घई,दीपा तनेजा,नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर बादल भारद्वाज, विनीता नेटी, सहित बड़ी संख्या में समाजसेवियों का उनके विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए , खेलों के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम संचालन एवं आभार
कार्यक्रम का संचालन जन परिषद छिंदवाड़ा चैप्टर के अध्यक्ष रोटे विनोद तिवारी ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन सचिव डॉ. चंद्रकांत विश्वकर्मा ने किया।

