विदिशा में हर्षोल्लास के साथ हुआ स्वागत, समाजजनों ने बांटी मिठाई और फोड़े पटाखे
अतुल्य भारत चेतना ब्युरो चीफ हाकम सिंह रघुवंशी
उज्जैन/विदिशा। गुरु रविदास विश्व महापीठ की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन आज उज्जैन के श्री ग्रैंड होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया। कार्यक्रम में महापीठ के मार्गदर्शक मंडल के संरक्षक, पूर्व सांसद एवं केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंडलेश्वर एवं विधायक (उत्तराखंड) सुरेश राठौड़ की अनुशंसा व निर्देशन में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मोहिने ने नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी भगवानदास अहिरवार को गुरु रविदास विश्व महापीठ मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति पर पूरे प्रदेश के रविदास समाजजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई। विदिशा में समाज के लोगों ने उन्हें फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया, पटाखे फोड़े और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।
समाज के साधु-संतों का आशीर्वाद
नियुक्ति के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में संत रविदास मंदिर विदिशा के महामंडलेश्वर पुजारी बुलाकीदास महाराज एवं खिलानदास महाराज ने भगवानदास अहिरवार को आशीर्वाद प्रदान किया और उन्हें समाज की सेवा में निरंतर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी।
अपनी नियुक्ति पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भगवानदास अहिरवार ने कहा –
“मैं विगत 35 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हूँ। गुरु रविदास विश्व महापीठ का गठन माननीय पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी की अध्यक्षता में दिल्ली में हुआ था। अब मेरी जिम्मेदारी है कि मध्यप्रदेश भर में संत रविदास के मठ-मंदिरों एवं धर्मशालाओं के संरक्षण, उन्नति और विकास के लिए निरंतर कार्य करूँ। साथ ही समाजबंधुओं में शिक्षा, एकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा दूँ। मैं प्रदेशभर में दौरे कर समाज को और अधिक सशक्त व संगठित करने का संकल्प लेता हूँ।”
बधाइयों की बौछार
प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर समाज के विभिन्न गणमान्य नागरिकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें हार्दिक बधाई दी। इनमें प्रमुख रूप से –
इस नियुक्ति से न केवल विदिशा बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में गुरु रविदास समाज के अनुयायियों में उत्साह का माहौल है। समाजजनों ने विश्वास जताया कि भगवानदास अहिरवार के अनुभव और समर्पण से समाज नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।