Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

Chhindwara news; “नशा से नाता तोड़ो, स्वच्छता से नाता जोड़ो” अभियान के तहत श्रमदान व रैली

टी वर्ल्ड स्कूल एवं वार्ड नंबर 7 पार्क में बच्चों ने दिया जागरूकता का संदेश

अतुल्य भारत चेतना
डॉ. मीरा पराड़कर

छिंदवाड़ा/वार्ड नंबर 7। स्वच्छता और नशामुक्त समाज की ओर कदम बढ़ाते हुए आज टी वर्ल्ड स्कूल में “नशा से नाता तोड़ो, स्वच्छता से नाता जोड़ो” अभियान के अंतर्गत विशेष श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के बच्चों ने स्वयं अपने हाथों से स्कूल परिसर की सफाई कर यह साबित किया कि छोटी-सी पहल भी समाज में बड़ा बदलाव ला सकती है।

इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स

बच्चों ने दी प्रेरणा

बच्चों ने परिसर में झाड़ू लगाकर, कचरा उठाकर और सफाई कर सभी को यह संदेश दिया कि स्वच्छता का दायित्व केवल बड़ों का ही नहीं बल्कि बच्चों का भी है।
इसके बाद बच्चों ने वार्ड नंबर 7 के स्थानीय पार्क में रैली निकाली। हाथों में रंग-बिरंगे पोस्टर और गूंजते नारों के साथ निकली इस रैली ने पूरे क्षेत्र का ध्यान आकर्षित किया। बच्चों को झाड़ू लगाते और श्रमदान करते देख स्थानीय नागरिक भावुक हो उठे और कहा –

इसे भी पढ़ें : श्रावस्ती जिले के पौराणिक इतिहास एवं भौगोलिक विस्तार तथा यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में पूरी जानकारी

“यदि बच्चे स्वच्छता और नशामुक्ति का संदेश दे सकते हैं तो बड़े भी पीछे क्यों रहें।”

विशेष अतिथि और सहभागी

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बादल भारद्वाज, स्वच्छता चैंपियन सुश्री मीरा पराडकर एवं अलका शुक्ला उपस्थित रहीं।

साथ ही –

  • एमएफकेटीएसएस अध्यक्ष आयशा लोधी
  • आदर्श फाउंडेशन से महेश बंडेवार
  • टी वर्ल्ड स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद इस्माइल कुरैशी
  • शिक्षिकाएं सुश्री सिंधु एवं सुश्री संध्या
  • माय भारत से राहुल बनिया
  • मातृ शिक्षण समिति से वंदना भटपगार
  • मंडल-2 की उपाध्यक्ष वर्षा विश्वकर्मा

ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

बच्चों के नारे गूंजे

रैली के दौरान बच्चों ने नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया –

  • “नशा छोड़ो, किताब से नाता जोड़ो”
  • “नशे से दूरी, शिक्षा से पूरी”

मुख्य संदेश

सभी अतिथियों ने बच्चों के जज़्बे और जागरूकता की सराहना करते हुए कहा कि –

इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर

“नशामुक्त और स्वच्छ समाज की सच्ची नींव बच्चों से ही मजबूत होती है। उनका यह प्रयास आने वाले कल को उज्जवल बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल है।”

इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा

कार्यक्रम का मुख्य संदेश यही रहा कि नशा जीवन को अंधकार की ओर ले जाता है, जबकि स्वच्छता और शिक्षा उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती हैं।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text