Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

अनुभाग स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By News Desk Apr 21, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद रजक

बिलासपुर। लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगो की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण (आईएएस) के मार्गदर्शन दिशा निर्देश में जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में 20 अप्रैल को अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व)मस्तूरी श्री अमित कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार और जनपद पंचायत मस्तूरी सीईओ श्री जे आर भगत, सीपत तहसीलदार श्रीमती डॉ. सिद्धि गवेल, मस्तूरी तहसीलदार श्री पी .के पटेल, नायब तहसीलदार सीपत श्री डी के कुर्रे, विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी श्री शिवराम टंडन, एबीईओ श्री आर पी एक्का, स्वीप नोडल प्रभारी और एबीईओ श्री योगेश कुमार कौशिक, विकास खंड स्त्रोत समन्वयक मस्तूरी श्री भागवत प्रसाद साहू, की अगुवाई में ,शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग,

महाविद्यालय टीम, विहान समिति, NTPC सीपत सहित लगभग 1071 अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में एनटीपीसी सीपत मस्तूरी के डॉ .भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित अनुभाग स्तरीय लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदाता जागरूकता का आयोजन के अंतर्गत , शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान के स्लोगन आह्वान के साथ मतदाता शपथ का आयोजन, स्वीप रंगोली और मानव श्रृंखला के रूप में आयोजन की शुरुवात कार्यक्रम के अतिथि जिला पंचायत बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जिला नोडल अधिकारी स्वीप प्लान श्री आर .पी चौहान, परियोजना प्रमुख एनटीपीसी सीपत श्री वी के पाण्डेय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवम अनुरक्षण) अनिल शंकर शरण,जिला से स्वीप प्लान के सदस्य श्री ओम पाण्डेय, के आतिथ्य उपस्थिति में स्वागत पस्चात ग्राम पंचायत गतौरा, रालिया, कौवाताल, सीपत, नवागांव के युवा मतदाताओं के बीच बालक एवम बालिका वर्ग में कबड्डी खो खो खेल का आयोजन स्वीप प्लान के तहत किया गया, जिसमें कबड्डी में प्रथम नवागांव, द्वितीय कौवाताल, खो खो बालक वर्ग से प्रथम गतौरा, द्वितीय सीपत बालिका वर्ग से प्रथम गतौरा, द्वितीय सीपत स्थान प्राप्त खिलाड़ी युवा मतदाताओं और रस्साकशी में विजेता बिहान टीम को कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर द्वारा जारी प्रमाण पत्र को अतिथियों के कर कमलों से प्रदान करते हुए खिलाड़ियों युवा मतदाताओं को सम्मानित किया गया| कार्यक्रम का संचालन शैक्षिक समन्वयक सीपत प्रमोद कुमार पाण्डेय ने किया।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अवसर पर मुख्य अतिथि सीईओ जिला पंचायत बिलासपुर एवम जिला नोडल अधिकारी स्वीप प्लान ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी महती भागीदारी सुनिश्चित करते हुए 7 मई 2024 को मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने की बात कही। मताधिकार के प्रति अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करने की बात कही तत्पश्चात स्वीप कार्यक्रम गुब्बारा संदेश को अतिथियों के द्वारा आसमान में छोड़कर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत मे एसडीएम मस्तूरी श्री अमित कुमार सिन्हा ने अतिथियों का आभार ब्यक्त किया।

कार्यक्रम आयोजन में जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप प्लान जिला नोडल अधिकारी श्री आर.पी चौहान, एसडीएम मस्तूरी श्री अमित कुमार सिन्हा, सीईओ जनपद पंचायत मस्तूरी श्री जे.आर भगत, परियोजना प्रमुख श्री वी.के पाण्डेय, प्रचालन अनुरक्षण विभाग के महाप्रबंधक श्री अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक अनुरक्षण श्री ब्रजराज रथ, महाप्रबंधक प्रचालन श्री सुरोजित सिन्हा, डीजीएम एनटीपीसी सीपत श्री विवेक चंद्रा तहसीलदार सीपत श्रीमती डॉ सिद्धि गवेल, तहसीलदार मस्तूरी श्री पी के पटेल, नायब तहसीलदार सीपत श्री डी के कुर्रे, डीपीएम बिहान श्री गुर्जर ,

बीपीएम बिहान श्रीमती स्वर्णलता लकड़ा,थाना प्रभारी सीपत श्री सिदार, विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी श्री एस आर टंडन, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी श्री आर पी एक्का, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी और ब्लाक नोडल अधिकारी स्वीप प्लान श्री वाई के कौशिक,विकास खंड स्त्रोत समन्वयक श्री बी पी साहू, महाविद्यालय सीपत के सहायक प्राध्यापक श्री शत्रुहन धृतलहरे, खेल प्रभारी श्री अवधराम चंद्राकर,श्री धीरेंद्र पाठक, श्री रामकुंमार टंडन, श्री वाल्टर पन्ना,श्रीमती सुयश दुबे, श्री गेंदराम सूर्यवंशी, श्री आशीष मिश्रा, श्री महेंद्र वरकरे,श्रीमती भारती दुबे, श्रीमती नील लता राठौर, श्रीमती राधिका, श्रीमती रचना पटेल, श्रीमती संगीता टोप्पो, श्री कलेश्वर कश्यप, श्री ई सुनील राव, श्री रितेश यादव, श्री महेंद्र पटेल, श्री आशुतोष जायसवाल, श्री गुरमीत अग्रवाल , जनपद पंचायत विभाग श्रीमती रुचि विश्वकर्मा ,श्री मिथलेश देवांगन, शिक्षा विभाग श्री राजेश सिह क्षत्री, श्री सुनील चौधरी, श्री शिवनाथ यादव, श्री साकेत अवस्थी, श्री विनय गुप्ता,शैक्षिक समन्वयक श्री प्रमोद कुमार पाण्डेय, श्री श्रीकांत श्रीवास, श्री तुलेश्वर सिह कौशिक,श्री रामबाबू कर्ष, श्री रामप्रसाद साहू, श्री रमेश ताम्रकार, श्री रमेश पटेल, श्री निखिल घोरे, श्री बसंत जायसवाल, श्री धर्मेंद्र प्रकाश गौरहा, श्री मोहम्मद सहजादा,

श्री हिमलेश पाटनवार, श्री राहुल भारद्वाज, श्री के के सिह, श्री नवल सिह चंदेल, श्री सुचित्र चंदेल, श्री विनोद कुमार रात्रे, श्री बलराम जोगी, श्री जगमोहन कोशले, श्री पुरुषोत्तम चंद्रकांत, श्री अनिल तम्बोली, श्री रोहित प्रजापति, श्री सुरेश चेलकर, श्री सूरज क्षत्री, श्री विश्वजीत राय, श्री गणेश कुमार डहरिया, श्री सुरेंद्र कुमार रात्रे, श्री सतीश महिलांगे, श्री विनोद कुमार लहरे, श्री विजय कुमार गौरहा, श्री मन्नू लाल कुर्रे, श्री अरुण जायसवाल, श्री विवेक सिह, श्री डिशपाल सिह,

श्री जितेंद्र कुमार वैष्णव, श्री प्रमोद कीर्ति, श्री पालेश्वर प्रसाद साहू, श्री भरत लाल सूर्यवंशी, श्री कोमल कोशले, श्री भरत वरकड़े, श्री गणेश कुमार मिरी, श्री पुरुषोत्तम धृतलहरे,प्राचार्य व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग और सुरक्षा विभाग के सहयोगी इस स्वीप प्लान कार्यक्रम में डीजीएम श्री विवेक चंद्रा और जनपद पंचायत मस्तूरी का विशेष सहयोग और सराहनीय योगदान रहा। इस कार्यक्रम में बिहान की दीदी गण भारी संख्या में उपस्थित थे साथ ही विकास खंड मस्तूरी के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text