Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

गेहूं क्राप कटिंग के लिए बेगमपुर पहुंची सीडीओ

By News Desk Apr 16, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

बहराइच। मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने विकास खण्ड चित्तौरा की न्याय पंचायत सोहरवा के ग्राम पंचायत बेगमपुर पहुंच कर कृषक लालता प्रसाद, मनोज कुमार, महन्त व अकराम अली के खेत में पहुंचकर गेहूॅ की क्राप कटिंग करायी। क्राप कटिंग के दौरान कृषकों के खेत में प्रति बिसवा गेहूं उपज का औसत का अनुमान किया।

इस अवसर पर सीडीओ रम्या आर ने कृषकों को सुझाव दिया कि अपनी गेहॅ की उपज को नजदीकी क्रय केन्द्र पर बिक्री कर अपनी उपज का वाजिब मूल्य प्राप्त करें और शासन द्वारा संचालित न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ उठायें। इस अवसर पर जिला समन्वयक अमन मौर्या, राजस्व निरीक्षक मदन गोपाल, लेखपाल संजीव कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।

subscribe aur YouTube channel


Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text