Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

23 अप्रैल को मख क्षेत्र में पहुँचेगी 84 कोसी परिक्रमा, विश्व हिंदू परिषद की टीम ने जिला प्रशासन को दी सूचना

By News Desk Apr 9, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अंशू श्रीवास्तव

बस्ती। अवध धाम हनुमान मंडल 84 कोसी परिक्रमा का आगमन 23 अप्रैल 2024 को शायं मख क्षेत्र में होगा।

परिक्रमा का प्रारंभ 24 अप्रैल 2024 को प्रातः 5:30 पर मनोरमा के अगले पड़ाव के लिए होगा, प्रथम पडाव का विश्राम रामरेखा पर द्वितीय पडाव का विश्राम पारंपरिक रूप से हनुमान बाग चकोही के बाद परिक्रमा 26 अप्रैल को 8:00 बजे सरयू नदी पार करके श्रृंगी ऋषि धाम पहुंचेगी। इस वर्ष विगत वर्षों से कहीं अधिक संत और परिक्रमार्थियों के सम्मिलित होने का अनुमान है स्थान स्थान पर हिंदू जनमानस परिक्रमार्थियों और संत समाज का स्वागत पुष्पर्चन करेगा वही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता व्यवस्था और देखरेख करेंगे।

प्रशासन को विश्व हिंदू परिषद की टीम के द्वारा सूचित कर दिया गया है। उक्त सूचना विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष एवं गोरक्ष प्रांत के मंदिर अर्चक पुरोहित संपर्क प्रमुख दिनेश मिश्रा ने अपने सहयोगी जिला सहमंत्री और धर्मेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष मधुर नारायण शुक्ल एवं सुधांशु जी महाराज के साथ दिया है।

subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text