अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कटघोरा/कोरबा। नव वर्ष विक्रम संवत 2081 के पावन अवसर पर राधासागार मंदिर के पास मंगलवार, दिनांक 09 अप्रैल 2024 को श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन कीर्तन का सखी सहेली समिति द्वारा भव्य आयोजन किया गया।

सखी सहेली के सदस्य गीता पांडे के नेतृत्व में सरस्वती जायसवाल,नीतू शर्मा,ललिता साहू,शशि जायसवाल,माधुरी पांडे,सुनीता राजपूत,बबिता,पुष्पा,संतरा,लक्ष्मी ताम्रकार, प्रिया,लक्ष्मी साहू द्वारा हनुमान चालीसा एवं भजन कीर्तन का पाठ किया गया।इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।मंदिर प्रांगण एवं तालाब के पास सैकड़ो
दीप प्रज्वलित भी गई।जिसमे प्रमुख रूप से लक्ष्मी गर्ग, विनय सिंह,संतोष साहू,शिवशंकर जायसवाल,मुरली साहू,सुरेंद्र अग्रवाल,राजू,भारत भूषण साहू,राज यादव,नवीन कुमार, संतोष राजवाड़े,अशोक केडिया,संतोष अग्रवाल एवं अन्य सदस्य का अथक सहयोग रहा।
subscribe aur YouTube channel
