अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून। कोटरा संतोर स्थित रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के एप्लाइड साइंस ऑफ एप्लाइड साइंस संकाय द्वारा मंगलवार,दिनांक 09 अप्रैल 2024 को संघमाता डाॅ.मुक्ति भटनागर की स्मृति में एक प्रतिभा शिकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नलिन राय,निदेशक,टेक्सटाइल उत्तराखण्ड उपस्थित रहे।श्री राय राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी है।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि, विभाग की एचओडी डाॅ0 निशात अंजुम एवं विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य पदाधिकारियों द्वारा दीपक की रोशनी द्वारा चिन्हित किया गया।

डाॅ0निशात ने मुख्य अतिथि को स्मरण के टोकन के रुप में एक स्मृति चिन्ह प्रस्तुत किया।छात्रों ने नृत्य भाषण,कविता,शतरंज,कैरम,चम्मच दौड,संगीत कुर्सी आदि जैसे विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का सर्वाणिक विकास होता है।विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ0 निशात ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर डाॅ0 शीतल,डाॅ0 प्रतिभा जुयाल,श्री नवीन फागवाल,सुश्री ज्योति थपलियाल,सुश्री नेहा रावत,श्री सुरज डिमरी एवं श्री विनय सेमवाल सहित विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
subscribe aur YouTube channel
