अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून। सुभारती विश्विद्यालय के संतोष कुमार हुए सम्मानित। रास बिहारी बोस सुभारती विश्विद्यालय, ललित कला अकादमी के विभागाध्यक्ष श्री संतोष कुमार ने अयोध्या में राम लला के दो चित्र बनाये,जिसके लिए ललित कला अकादमी द्वारा उन्हें सम्मानित किया।

16 मार्च से 22 मार्च को लखनऊ ललित कला अकादमी द्वारा अयोध्या में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया

जिसमे देशभर के 51 कलाकारों ने प्रतिभाग किया जिसमें से एक श्री संतोष कुमार का भी थे इन्होनें दो चित्र बना कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया ।

सर्वोच्च चित्र होने के कारण ललित कला ने इन्हे प्रमाणपत्र व राम लला की मूर्ति से सम्मानित किया । विश्विद्यालय के कुलपति माननीय डाॅ0 राजेश मिश्रा एवं उप-कुलपति डाॅ0 देवब्रत राय ने भी इन्हे इस कार्य के लिए पूर्व में सम्मानित कर चुके है।
subscribe aur YouTube channel
