Breaking
Thu. Aug 21st, 2025

नटेरन जनपद सीईओ धाकरे ने की ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

By News Desk Mar 28, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

नटेरन/विदिशा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में सफल क्रियान्वयन हो तथा विकास और निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण हो, इसके लिए गुरुवार, दिनांक 28 मार्च 2024 को जनपद पंचायत नटेरन के सभाकक्ष में जनपद सीईओ जितेंद्र सिंह धाकरे की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में नटेरन विकासखंड अंतर्गत (समस्त) ग्राम पंचायत के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे। बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओ, मनरेगा, एसबीएम, प्रधानमंत्री आवास योजना, वर्ष 2024-25 जी पी डी पी प्लान/पीडीआई पोर्टल पर अपलोड की समीक्षा, लोकसभा निर्वाचन 2024, पेयजल की स्थित, लंबित सीएम हेल्पलाइन, की पंचायतवार समीक्षा की गई।

इस दौरान जिन ग्राम पंचायत की प्रगति कम पाई गई, उन पंचायत के सचिव/जीआरएस, को कार्य में गति लाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी को लक्ष्य अनुसार प्रतिपूर्ति किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में लक्ष्य अनुसार प्रगति में सुधार नहीं आने पर अनुशासनात्मक करवाई की जाएगी। साथ ही अच्छा कार्य करने पर पुरस्कृत किया जाएगा। समीक्षा बैठक में सहायक यंत्री राघवेंद्र अष्टपुत्रे, एपीओ मनरेगा श्रीमती अर्चना सिंह, ब्‍लॉक समन्‍वयक आवास, माखन विश्वकर्मा, प्रभारी बीपीओ सीएल अहिरवार, एडीईओ/पीसीओ, (समस्‍त) शाखा प्रभारी, उपयंत्री (समस्‍त), सचिव/ग्राम राेजगार सहायक उपस्थित रहे।

subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text