आदर्श फाउंडेशन, नवांकुर संस्था व सिद्धि विनायक नगर विकास समिति की संयुक्त पहल
अतुल्य भारत चेतना
डॉ. मीरा पराड़कर
छिंदवाड़ा। धर्म धरा, धेनु व प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से आज आदर्श फाउंडेशन, नवांकुर संस्था तथा सिद्धि विनायक नगर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बायपास रोड पर संपन्न हुआ।

विविध प्रजातियों के पौधे रोपे गए
पौधारोपण के दौरान अशोक, पीपल, बड़, नीम, पुत्रमोहा, बिल्वपत्र सहित कई औषधीय एवं छायादार वृक्ष लगाए गए। इसके साथ ही एक त्रिवेणी (पीपल, बड़ व नीम का संयुक्त रोपण) भी की गई, जो पर्यावरणीय दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। सभी पौधों को सुरक्षित रखने के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए।

इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स
कार्यक्रम में गणमान्य उपस्थित
इस अवसर पर आदर्श फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. महेश बंदेवार, वृक्ष मित्र व जैव विविधता सलाहकार रविन्द्र, डॉ. एन. के. सोमकुंवर, अनुज चौकसे, कांता प्रसाद विश्वकर्मा, आयशा लोधी, मंजुलता विश्वकर्मा, मो. इस्माईल, राहुल बनिया, सुमित सूर्यवंशी, संकल्प सोमकुंवर, विकल्प सोमकुंवर, लक्ष्मीकांत करडे, सिंधु, चेतना, ह्यूमरा, रिफत और संध्या किरण विशेष रूप से मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा
पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने पौधों की नियमित देखभाल करने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, अतः उनका संरक्षण करना हर नागरिक का कर्तव्य है।