अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता
डुमरियागंज/सिद्धार्थ नगर। नफरत छोडो़ होली खेलो के बैनर तले बैश्य समाज द्वारा डुमरियागंज में होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन। जिसमें मुख्य अतिथि थीं डुमरियागंज की विधायक सैयदा खातून नगर पंचायत डुमरियागंज के रोडवेज बस स्टेशन के सामने किया गया होली मिलन समारोह का आयोजन। होली मिलन समारोह के शुभारंभ से पहले दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान श्री गणेश के चित्र पर किया गया पुष्प अर्पित। होली मिलन समारोह कार्यक्रम में बडे़ बडे़ अच्छरों में साहू समाज, यादव समाज ,निषाद समाज व मुस्लिम समाज का बैनर लगाया गया था।

क्षेत्रीय लोगो ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम पर उठाए सवाल। क्षेत्रीय लोगो का आरोप क्या अब अलग- अलग जातियों में बांटकर किया जायेगा होली मिलन समारोह का आयोजन। क्षेत्रीय लोगो का आरोप होली केवल निषाद समाज, साहू समाज, यादव समाज व मुस्लिम समाज का ही है। क्षेत्रीय लोगो का आरोप जब होली मिलन समारोह में अलग- अलग समाज का बैनर लगाया गया तो कायस्थ समाज, ब्राह्मण समाज, क्षत्रिय समाज, वरुण समाज, कुर्मी समाज, सवर्णकार समाज का बैनर क्यों नहीं लगाया गया। क्षेत्रीय लोगो का आरोप नफरत छोडो़ होली खेलो के बैनर तले नफरत छोड़ने के बजाय फैलाने का किया जा रहा है प्रयास धर्म गुरु आचार्य राकेश शास्त्री ने कहा कि हर बृहस्पतिवार को तमामो हिन्दू मजारों पर मात्था टेकते हैं तब तक भाईचारा रहता है व समस्या नहीं होती है तो होली के पावन पर्व पर शोभायात्रा में मजार को चादर से ढक देना कहाँ का भाईचारा है।
हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी व पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि होली सभी सनातनियो द्वारा मनाया जाने वाला पर्व है न कि अलग अलग समाज को बाटने वाला पर्व है।
इस समबन्ध में ज्यादा जानकारी के लिए डुमरियागंज की विधायक सैयदा खातून को फोन करने पर उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें हमको भी आमंत्रित किया गया था मै वहाँ गई थी मैने अलग- अलग समाज का बैनर नहीं देखा
होली का महत्व होली हमें सभी मतभेदों को भूलकर एक दूसरे को गले लगाने की प्रेरणा प्रदान करती है। भारतीय संस्कृति में त्योहारों एवं उत्सव का आदिकाल से ही काफी महत्व रहा है हमारे संस्कृति की सबसे बड़ी विशेषता है । कि भारतवर्ष में मनाए जाने वाले सभी त्योहार समाज में मानवीय गुणों को स्थापित करके लोगों में प्रेम एकता एवं सद्भावना को बढ़ा रहे हैं होली आपसी प्रयोग प्रेमियों एकता का प्रतीक है।
subscribe aur YouTube channel
