अतुल्य भारत चेतना
अनिल वर्मा
छपिया/गोण्डा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थानाध्यक्ष छपिया द्वारा अर्द्धसैनिक बल व पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत एरिया डाॅमिनेशन/रूट मार्च कर लोगों को भयमुक्त/निष्पक्ष मतदान हेतु प्रेरित कर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया।

चुनावों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य को ध्यान मे रखकर किया।

फ्लैग मार्च जिसके दौरान आम जनता से आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने,किसी भी राजनैतिक पार्टी व्यक्ति विशेष की ओर से किसी भी प्रकार के दबाव में न आने,किसी प्रकार का उपहार प्राप्त न करने के लिए तथा अधिक से अधिक एवं हुए भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गयी।

पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की ओर से मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च कर जनता को इस बात का विश्वास दिलाया है,कि पुलिस एवं प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है,वहीं दूसरी ओर असामाजिक और अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी कि चुनाव के दौरान यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी,कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास किए जाएंगे तो ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोर से कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
subscribe aur YouTube channel
