Breaking
Thu. Aug 21st, 2025

Kairana news; वाल्मिकी समाज के श्मशान घाट में विशेष अभियान के तहत सफाई कार्य

Spread the love

ग्राम चौपाल में उठी मांग पर प्रशासन ने की कार्रवाई

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

कैराना। ब्लॉक क्षेत्र के गांव कण्डेला स्थित वाल्मिकी समाज के श्मशान घाट में गुरुवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। लंबे समय से उपेक्षित पड़े इस श्मशान घाट में गंदगी और खरपतवार की समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने 18 जुलाई को पंचायत सचिवालय में आयोजित ग्राम चौपाल में इसकी साफ-सफाई कराए जाने की मांग रखी थी।

इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा

जेसीबी से हटाया गया कूड़ा-कचरा

प्रशासन ने ग्रामीणों की मांग को संज्ञान में लेते हुए गुरुवार को अभियान चलाकर श्मशान घाट की सफाई कराई। इस दौरान जेसीबी मशीन लगाकर श्मशान घाट में पड़े कूड़े-कर्कट, घास-फूस व खरपतवार को पूरी तरह हटवाया गया।

इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स

ग्रामीणों ने जताया संतोष

सफाई अभियान के दौरान प्रधान प्रतिनिधि सूरज चौहान सहित ग्रामीण मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर संतोष जताते हुए कहा कि अब अंतिम संस्कार जैसे धार्मिक कार्य बिना किसी बाधा के हो सकेंगे।

इसे भी पढ़ें : श्रावस्ती जिले के पौराणिक इतिहास एवं भौगोलिक विस्तार तथा यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में पूरी जानकारी

अधिकारियों ने दी चेतावनी

इस मौके पर कार्यवाहक एडीओ पंचायत राहुल पंवार ने कहा कि ग्राम चौपाल में रखी गई मांग को गंभीरता से लेते हुए यह सफाई कार्य कराया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि कोई व्यक्ति श्मशान घाट में कूड़ा-कचरा डालते पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि श्मशान घाट की स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text