Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

कल्याण ज्वैलर्स ने होली मिलन समारोह में सोने-चाँदी के नए आभूषणों का दिया परिचय

By News Desk Mar 28, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर

मथुरा। 21 मार्च को कल्याण ज्वेलर्स द्वारा आयोजित होली मैशअप इवेंट व होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें लोगों को सोने,चाँदी,पोलकी,कुंदन जैसे नए आभूषणों की शॉकेसेस कराने के लिए आमंत्रित किया गया। इस आयोजन में महिलाओं के लिए मजेदार खेल और पुरस्कार वितरण के साथ ही कल्याण ज्वेलर्स मथुरा की नई स्कीम,ऑफर्स,और निवेश योजना का भी उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चंदन लगाकर व फूलों के साथ स्वागत कर किया गया।इस समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी रूबी लक्ष्मी नारायण चौधरी रही।कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर चीनू चैन,श्रेया शर्मा व ओशीन सिंह रहीं।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कल्याण ज्वेलर्स मथुरा की संस्थापिका शिल्पा कटयाल ने बताया,कि यह कार्यक्रम मथुरा में कल्याण ज्वेलर्स द्वारा पहली बार आयोजित किया गया है, उन्होंने कहा कि समाज में नारी सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए ऐसे में महिलाएं अपने व्यक्तित्व और खूबसूरती का बेहद ध्यान रखें और अपने बजट में सुंदर आभूषण कल्याण ज्वेलर्स से खरीदें।कल्याण ज्वेलर्स द्वारा कम और अच्छे दामों में बहुत सुंदर आभूषण कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम में हैं।

उन्होंने बताया कि हाई-टी स्नैक्स की सर्विस यहां की जाएगी। इस अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को साथ लाने का निमंत्रण दिया जाता है।कार्यक्रम में एंटी रोमियो प्रभारी अलका रानी,शीतल,किडजी विद्यालय डायरेक्टर सोनिका शर्मा,पूर्व पार्षद रश्मि शर्मा,श्वेता शर्मा,सीमा शर्मा,सीमा मोरवाल,भावना शर्मा,अनीता चावला आदि सहित कई प्रतिष्ठित महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text