नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जमकर उड़ाया गुलाल
अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। कान्हा की नगरी में इन दिनों होली का उत्सव बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है, जगह-जगह पर होली के उत्सव को लोग होली मिलन समारोह के रूप में भी मना रहे हैं।


इसी क्रम का हिस्सा बनते हुए शहर में चन्द्रपुरी स्थित रियल पब्लिक स्कूल में भी होली का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विद्यालय के वाइस चेयरमैन चेतन प्रजापति एवं श्रीमती अनीता प्रजापति सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को गुलाल लगाकर उत्सव की शुरुआत की।

विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भी बच्चों को गुलाल लगाया और वहां पर उपस्थित सभी आमंत्रित अभिभावकों को भी गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं एवं घर-परिवार में होली का त्योहार कैसे आनंदित तरीके से मनाया जाए इस बात के साथ-साथ बच्चों को होली के महत्व के बारे में भी समझाया।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू तोमर एवं शिखा चौधरी, संजुक्ता चौधरी, अर्चना मिश्रा, गरिमा शर्मा, अंकित सिंघल आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
subscribe aur YouTube channel
