स्वयंसेवकों ने सीखा सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ने का तरीका
अतुल्य भारत चेतना
एम. जमील कुरैशी
मिहींपुरवा/बहराइच। राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष कार्यक्रम में छठवें दिन ‘ डिजिटल इंडिया ‘ विषय पर प्रशिक्षण हुआ। बुधवार को सर्वोदय महाविद्यालय एनएसएस के स्वयं सेवकों को डिजिटल इंडिया विषय से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया , जिसमें स्वयंसेवकों को मुख्य रूप से कंप्यूटर एवं स्मार्ट मोबाइल फोन का बेहतर तरीके से प्रयोग करने की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मोहम्मद जमील कुरैशी ने स्वयंसेवकों को सोशल मीडिया अकाउंट्स से जुड़ने की बात कही श्री कुरैशी ने कहा स्वयंसेवक सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को खुद भी जान सकते हैं और जन-जन तक पहुंचाने में सोशल मीडिया सबसे आसान तरीका है।
कार्यक्रमाधिकारी डॉ. नम्रता श्रीवास्तव ने बताया सात दिवसीय शिविर के दौरान छठवें दिन डिजिटल इंडिया विषय पर प्रशिक्षण दिया गया तथा ग्रामीणों को भी चर्चा करते हुए जागरूक किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रमाधिकारी डॉ.नम्रता श्रीवास्तव, मोहम्मद जमील कुरैशी, अंजू, मधु, दिव्यांशी खुशी सिंह, मीनाक्षी मौर्य, शिवानी गुप्ता, ज्योति यादव, अशफाक, रोहित, जुनैद अली, पुष्पेंद्र, राजन कुमार, रवि, वसीम मलिक, इस्लाम अली अजय कुमार रवि वसीम मलिक मुस्कान प्रतिमा गुड़िया सुलोचना मनीषा सहित सभी कैडेट्स व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
subscribe aur YouTube channel