अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
नटेरन। सागर लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती लता वानखेड़े नटेरन आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन तिवारी के नेतृत्व में लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती वानखेडे का नटेरन विश्राम गृह में भव्य स्वागत किया गया

श्रीमती वानखेडे शिव महापुराण की कथा के आयोजन ग्राम रावण में श्री प्रिया दास महाराज के श्री मुख से संगीतमय कथा का श्रवण करने के लिए रावण पहुंची।
उन्होंने रावण बाबा की पूजा अर्चना की एवं व्यास पीठ की पूजा अर्चना की इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं एक साधारण भाजपा की कार्यकर्ता हूं मेरा राजनीतिक सफर सरपंच से चालू हुआ है और आज पार्टी ने मुझे सागर लोकसभा प्रत्याशी के रूप में मुझे अहम जिम्मेदारी दी है इससे पहले भी पार्टी ने मुझे महिला आयोग की अध्यक्ष प्रदेश में भाजपा मंत्री और वर्तमान में विदिशा जिले की प्रभारी के रूप में भी मुझे कार्य करने का यहां अवसर दिया है।

मैं आप सभी से यह आग्रह करने आई हूं आप सभी मुझे अपना असीम स्नेह और प्यार दें और भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक वोटो से विजय श्री दिलाए मैं आपसे वादा करती हूं कि मेरा हर कार्य करता सांसद रहेगा और क्षेत्र के विकास में कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी मेरे घर के दरवाजे आप लोगों के लिए 24 घंटा खुले रहेंगे मेरी आपको जहां जरूरत पड़े मुझे फोन लगाइए मैं आपकी सेवा के लिए तत्पर तैयार हूं।
भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े का जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर फूल माला से स्वागत किया करारिया,देव खजूरी , कागपुर ,हिनोतिया, नटेरन, खाई खेड़ा ,नया गोला, और गंजबासौदा में भी शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण तिवारी विदिशा नगर पालिका पार्षद श्रीमती सपना राजेश जैन, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी पूर्व मंडल अध्यक्ष बहादुर सिंह दांगी दिनेश श्रीवास्तव घासीराम रघुवंशी मनीष जैन सुशील जैन महामंत्री संजय चौक से अरविंद अहिरवार गजराज सिंह रघुवंशी राजेश धाकड़ अंकित तिवारी अखिलेश रघुवंशी कमलेश मालवीय भालू महाराज, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीता सचिन ताम्रकार बृजेश चौक से संजय धाकड़ अमित रघुवंशी हरि शंकर शर्मा अरुण तिवारी संजय जैन अमन रघुवंशी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
subscribe aur YouTube channel