अतुल्य भारत चेतना
राजेश रघुवंशी
नटेरन। जनपद पंचायत कार्यालय नटेरन की सामान्य सभा की हुई बैठक। कार्य योजना बनाई गई जिसमें एजेंडा अनुसार प्रस्ताव अनुमोदन किए गए। नटेरन जनपद की कार्य योजना की बैठक हुई। जिसमें एजेंडा अनुसार प्रस्ताव पारित किए गए 24 जनपद सदस्यों में से 15 सदस्यों ने प्रस्ताव में सहमति दी बैठक का कोरम पूरा हुआ एवम अध्यक्ष के प्रस्ताव पर 15 सदस्यों ने सहमति कर हस्ताक्षर किए।

नटेरन जनपद पंचायत में 4 मार्च को दोपहर डेढ़ बजे सामान्य सभा की बैठक हुई बैठक में बैठक में मनरेगा के लेवर का वजट एवं जनपद पंचायत के हाईवे का अनुमोदन किया गया एवं 15बॉ वित्त आयोग की (जनपद स्तर) की वर्ष 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 और 2023-24 की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। बैठक में जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता यशपाल रघुवंशी उपाध्यक्ष नीलेश धाकड़ एवं सभी जनपद सदस्य मुख्य कार्य पालन अधिकारी जितेंद्र सिंह धाकरे एवं विभागों के अधिकारी कर्मचारी सरपंच सहायता समूह की संचालक मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel