राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मिहीपुरवा ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन
अतुल्य भारत चेतना
एम. जमील कुरैशी
मिहींपुरवा/बहराइच। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मिहींपुरवा इकाई द्वारा प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व महानिदेशक स्कूल शिक्षा, सचिव, बेसिक शिक्षा एवं अन्य उच्च अधिकारियों को दिए गए शिक्षकों के 22 सूत्रीय मांग पत्र एवं डिजिटलाइजेशन को लेकर आ रही समस्या के समाधान के बिना संतुष्ट नहीं हैं। क्योंकि शिक्षक कदापि डिजिटलाइजेशन के पक्ष में नहीं है। जनपद बहराइच के संपूर्ण विकास खंडों में खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया गया है।

सोमवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, मिहींपुरवा के प्रतिनिधि मंडल महामंत्री चन्द्रेश राजभर, कोषाध्यक्ष सर्वेश कुमार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील दुबे, जिला उपाध्यक्ष आसिफ खान के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ खंड शिक्षा अधिकारी मिहीपुरवा को ज्ञापन सौंपा। महासंघ के शिक्षकों की मांग 22 सूत्रीय मांगों पर विचार करते हुए उनका सम्यक निराकरण नहीं किया जाता है तथा डिजिटलाइजेशन में आ रही समस्याओं को विभाग द्वारा दूर नहीं किया जाता है तब तक सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं डिजिटलाइजेशन का पूर्ण बहिष्कार करेंगे।
इस मौके पर अमरेश कुमार, अमरेंद्र नीरज तोमर, जतिन रस्तोगी, अंसुल कुमार, रफत अली, हरि ओम वर्मा, प्रवीण सिंह, चंद्र भूषण गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, सुजीत गुप्ता, अमित कुमार, श्री राम चौबे, राम सिंह, सुधीर सिंह, आशीष कुमार रावत, कमलेश कुमार यादव, मनीष विश्वकर्मा, रेनु सिंह, श्याम किशोर, राम चन्द्र गिरी आदि शिक्षक मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel