अतुल्य भारत चेतना
पीयूष सिंह
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा 2024 की परीक्षा में परीक्षा केदो पर नकलविहीन, सुचिता पूर्वक परीक्षा कराने के लिए, परीक्षा की पवित्रता, सुचिता, गुणवत्ता, विश्वसनीयता तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए, परीक्षा कार्यों के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण हेतु नामित प्रांतीय पर्यवेक्षक निदेशक सीमैट प्रयागराज दिनेश सिंह द्वारा सोमवार, दिनांक 04 मार्च 2024 को जनपद के बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षाकेंद्रो का औचक निरीक्षण किया गया। उनके साथ उप शिक्षा निदेशक/जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ सरदार सिंह द्वारा नामित लाईजेन अफसर के रूप में डॉ विंध्याचल सिंह एवं डॉ मोहम्मद अनीस रहे। जनपद के बोर्ड परीक्षाकेंद्रों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने केंद्र व्यवस्थापको, वाह्य केंद्र व्यवस्थापको एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स आदि को महत्वपूर्ण परीक्षा संबंधी टिप्स और दिशा निर्देश प्रदान किया।

उन्होंने निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम में डबल लॉक दो अलमारियां सुरक्षित रहे, सीसीटीवी कैमरा और वॉइस रिकॉर्डर हमेशा क्रियाशील रहे। इसके अलावा विद्यालय के कक्षाओं की व्यवस्था सीटिंग प्लान और विद्यालय की मूलभूत व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान ब्राह्मी बालिका इंटर कॉलेज रमेशनगर लीलापुर, एसआर इंटर कॉलेज साहबगंज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सगरा, कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज लालगंज, राम अंजोर मिश्र इंटर कॉलेज लालगंज, एवीएन इंटर कालेज लालगंज, एसएस इंटर कालेज रानीगंज कैथोला, एसपी इंटर कालेज रानीगंज कैथोला, राम मूर्ति मिश्रा इंटर कालेज अगई, बापू इंटर कालेज रेहुआलालगंज सहित दर्जनों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के दौरान सभी परीक्षाकेंद्रो की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त पाई गई। इस अवसर पर प्रतिभा शुक्ला, सारिका गुप्ता ,हेड कांस्टेबल दुर्ग विजय कुमार एवं हरजीत सिंह,रोशन और गया प्रसाद उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel