अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून। उत्तरांचल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रासबिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय, देहरादून में बी.एड. छात्र-छत्राओं के स्काउट एवं गाइड शिविर का शुभारंभ के अवसर पर सोमवार, दिनांक 04 मार्च 2024 को संस्थान के माननीय कुलपति डॉ० राजेश मिश्रा जी ने स्काउट एवं गाइड ध्वजारोहण कर शिविर का उद्घाटन किया। प्रतिभाग लेने वाले छात्र छात्राओं को स्काउट एवं गाइड के महत्व को बताया।
इस अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड के प्रदेश गाइड संगठन अध्यक्ष श्रीमती अंजलि चंदोला व प्रशिक्षक सनवर अली ने शिविर में कई प्रकार की तालियां बजाकर व तम्बू लगाना, कैम्प फायर आदि के बारे में जानकारी दी।
स्काउट एवं गाइड कैम्प के दौरान छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रकार की तालियां, स्काउट गान व सामुहिक समन्वय स्थापित कर टीम भावना सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करना, तम्बू लगाना आदि सीखेंगे तथा एक अच्छे नागरिक के गुण, टीम भावना व विपरीत परिस्थितियों में बगैर तनाव मुक्त जीवन व्यतीत करने जैसी बातों को भी सीखेंगे।

इस कार्यक्रम प्राचार्य डाॅ० रामनिवास देशवाल, के निर्देशन में स्काउट गाइड शिविर की रूपरेखा से प्रस्तुत की गयी। इस अवसर डॉ० मनमोहन गुप्ता, डॉ० अंजलि पाण्डेय, डॉ० सारिका मित्तल व विपिन रावत डॉ० नीलीमा चौहान व सुदेश कुमार आदि प्राध्यापकगण व बी०एड० प्रथम व द्वितीय वर्ष के समस्त छात्र मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel