अतुल्य भारत चेतना
डॉ. हरीश वर्मा
बहराइच। अपना दल एस बहराइच की संगठन समीक्षा बैठक देवीपाटन मंडल प्रभारी राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस माननीय राम नयन पटेल जी के मुख्य आतिथ्य में कलपीपारा बहराइच में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरीश कुमार पटेल जिला अध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि माननीय रामनिवास वर्मा जी विधायक नेता विधान मंडल अपना दल एस रहे। मुख्य अतिथि माननीय रामनयन पटेल जी का सर्वप्रथम विधायक रामनिवास वर्मा जी ने बुके भेंट कर स्वागत किया।

माननीय मुख्य अतिथि रामनयन पटेल जी ने सभी मंचों सहित विधानसभा, जोन, सेक्टर इकाइयों को अभिलंब पूरा करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर अर्जुन सिंह पटेल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, ओमप्रकाश पटेल महासचिव बौद्धिक मंच उत्तर प्रदेश, संदीप पटेल महासचिव (विधि मंच ) उत्तर प्रदेश, अमर सिंह तरुण (प्रदेश सचिव ) युवा मंच विनय वर्मा शिक्षक मंच सचिव उत्तर प्रदेश, डॉ रामगोपाल प्रजापति सत्येंद्र वर्मा, हरीश वर्मा, राम अचल चौरसिया, विनय कुमार वर्मा प्रधान रामसमुझ यादव, सौरभ वर्मा, मदनलाल वर्मा, रामशरण पटेल, दीपक कुमार, पेशकार पटेल, राधेश्याम वर्मा, डॉ भूपेश श्रीवास्तव, रेखा देवी ,अनु राजा, रामकुमार पटेल, वरुण पटेल, रामराज भास्कर, चंदन कुमार वर्मा, महेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel