Breaking
Thu. Aug 21st, 2025

स्कूल संचालको ने मांगो को लेकर बीएसए से की भेंटवार्ता

By News Desk Mar 6, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
तरुन कुमार

बरेली। स्कूल की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा कल्याण समिति के प्रदेश पदाधिकारियो ने बीएसए से भेंटवार्ता की। जहां बीएसए ने समस्याओ का तत्काल समाधान किये जाने का भरोसा दिया ।
भेंटवार्त के दौरान समिति के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाठक ने कहा कि आर टी ई के तहत प्रवेशित बच्चों की फीस प्रति पूर्ति की धन राशि पिछले तीन सालो से लम्बित है।जबकि सत्र 2024-25 के लिए छात्रो के प्रवेश शुरू हो गये हैं।श्री पाठक ने बीएसए सःजय सिंह से मांग करते हुए कहा कि स्कूलो को मिलने वाली फीस प्रति पूर्ति की धनराशि का हिसाव प्रत्येक स्कूल संचालक को दिया जाना चाहिए ताकि स्कूल संचालक को भी ज्ञात रहे कि उसे किस हिसाब से भुगतान हुआ है।
समिति के प्रदेश प्रमुख महासचिव राजीव यादव ने कहा कि आर टी ई के तहत प्रवेशित बच्चो पर स्कूल संचालक कीसी तरह की सख्ती नही कर सकता है जिसका फायदा बच्चा और अभिभावक दोनो ही उठाते है तथि स्कूल संचालक पर बेमतलब का दबाव बनाते है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ऐसे बच्चो और उनके अभिभावक के खिलाफ कार्रवाई करने मे अधिकारी स्कूल संचालक का साथ दें।

भेंटवार्ता के दौरान समिति के प्रदेश महासचिव (संगठन) अवनीन्द्र स्नातक, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद फराज,प्रदेश उपाध्यक्ष राम कृष्ण शुक्ला, अनुज शर्मा, जिला प्रमुख महासचिव संतोष यादव, जिला महासचिव मदन लाल शर्मा , जिला प्रवक्ता विक्की शाक्य सहित कई स्कूल संचालक गण मौजूद रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text