गांव तथा परिषदीय विद्यालय में लगाए गए पौधे
अतुल्य भारत चेतना
एम. जमील कुरैशी
मिहींपुरवा/बहराइच। सर्वोदय महाविद्यालय मिहींपुरवा के एनएसएस शिविर का कार्यक्रम ग्राम पंचायत तंबोलिनपुरवा में निरंतर चल रहा है।
मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के छात्रों ने स्वच्छ पर्यावरण एवं जल संरक्षण कार्यक्रम के तहत पूरे गांव में रैली निकाली तथा पौधे रोपे और लोगों को चौपाल लगाकर जागरुक करते हुए स्वच्छ पर्यावरण तथा जल संरक्षण का संदेश दिया। शिविर के छात्रों ने
पर्यावरण एवं जल संरक्षण विषय से संबंधित चार्ट ,बैनर तथा कला पेंटिंग सामग्रियों के माध्यम से गांव के लोगों को जागरूक किए।

राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर कार्यक्रम में पहुंचे मोहम्मद जमील कुरैशी ने सभी छात्र-छात्राओं को सामाजिक सेवा का पाठ पढ़ाया पढ़ाया।
मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नम्रता श्रीवास्तव ने बताया की शिविर के सभी छात्रों को पांच ग्रुप में बताकर प्रत्येक ग्रुप के नायकों को प्रत्येक दिन चल रहे अलग-अलग विषयों पर जिम्मेदारी दी गई है।
इस मौके पर कार्यक्रमाधिकारी डॉ.नम्रता श्रीवास्तव , मोहम्मद जमील कुरैशी , अंजू , मधु , दिव्यांशी खुशी सिंह, मीनाक्षी मौर्य ,शिवानी गुप्ता, ज्योति यादव ,अशफाक, रोहित, जुनैद अली ,पुष्पेंद्र, राजन कुमार ,रवि, वसीम मलिक, इस्लाम अली ,अजय कुमार ,मुस्कान प्रतिमा गुड़िया सुलोचना मनीषा एनएसएस कैडेट्स सहित सैकड़ों ग्रामीण क्षेत्रों उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel