अतुल्य भारत चेतना
पीयूष सिंह उर्फ रक्षित सिंह
प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ नवनीत सेहारा के निर्देशन एवं जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद उपायुक्त स्वत: रोजगार प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में विकासखंड सदर ब्लाक मुख्यालय पर लखपति महिला सीआरपी का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस इस अवसर पर डीआरपी राम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि समूह की महिलाओं को लखपति बनाने के लिए लखपति सीआरपी को प्रशिक्षित किया गया जो गांव में समूह की महिलाओं को चिन्हित कर लखपति बनाने के विषय में उनकी आजीविका गतिविधियां तैयार कर मदद करेंगी ।

लखपति सीआरपी के माध्यम से संभावित लखपति का चयन कर उनके उनके लिए आजीविका गतिविधियों पर बिजनेस प्लान बनाकर, विविध, नियमित, टिकाऊ ,सुरक्षित एवं गरिमा पूर्ण आजीविका गतिविधियां प्रारंभ कराकर समूहों एवं बैंकों के माध्यम से उन्हें आर्थिक गतिविधि शुरू करने हेतु ऋण उपलब्ध कराकर विभिन्न विभागों के अभिसरण के माध्यम से उन्हें लखपति बनाया जाना है । प्रशिक्षण कार्यक्रम का संयोजन ब्लॉक मिशन प्रबंधक दिव्या तिवारी, अनिकेत जायसवाल एवं विभा पाण्डेय ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रीना सिंह, सती पटेल, कंचन देवी, वंदना सिंह, सुमन कोरी, संध्या यादव, सुधा पाल, माधुरी ,सोनी सिंह आदि लोग मौजूद रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एफसी आदित्य चार्ल्स द्वारा किया गया।
subscribe our YouTube channel