अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता
गोसाईंगंज/सुल्तानपुर। गुरुवार को किसान सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक प्रताप नारायण सहित आठ कर्मी सेवानिवृत्त हो गए। इसके बाद चीफ कैमिस्ट को प्रभारी जीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। किसान सहकारी चीनी मिल जीएम प्रताप नारायण, प्रभारी सीसीओ राम तेज वर्मा, लिपिक शशिनाथ मिश्रा व टाइम कीपर अखिलेश कुमार जायसवाल सहित कुल आठ कर्मी गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए। प्रताप नारायण के रिटायर्ड होने के बाद चीफ केमिस्ट नरसिंह गौड़ को प्रभारी जीएम की जिम्मेदारी दी गई है। महादेवपुर गांव निवासी दीप नारायण वर्मा ने गन्ना किसानों की ओर से प्रभारी जीएम को गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी है। वहीं प्रभारी सीसीओ रामतेज वर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद महीनों पहले से मिल में सेवा दे रहे वेद प्रकाश शुक्ला ने सीसीओ का पद संभाल लिया है।
subscribe our YouTube channel